Video: लड़कियों के स्कूल पहुंचे सासंद ने रगड़-रगड़ के अपने हाथों से टॉयलेट साफ कर डाला

भोपाल। रीवा (मध्य प्रदेश) से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लड़कियों के स्कूल के शौचालय को हाथों से साफ करते दिख रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, सांसद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए स्कूल पहुंचे थे व गंदे शौचालय से छात्राओं को हो रही परेशानी का पता …

भोपाल। रीवा (मध्य प्रदेश) से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह लड़कियों के स्कूल के शौचालय को हाथों से साफ करते दिख रहे हैं। बकौल रिपोर्ट, सांसद वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए स्कूल पहुंचे थे व गंदे शौचालय से छात्राओं को हो रही परेशानी का पता चलने पर उन्होंने उसकी सफाई की।

टॉयलेट की सफाई के बाद जनार्दन मिश्रा ने PM मोदी, BJP अध्यक्ष जेपी नड्‌डा, CM शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और हितानंद शर्मा को टैग करते हुए वीडियो ट्वीट किया है। सरपंच से सांसद बने मिश्रा पहले भी 6 बार टॉयलेट सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इसमें उन्होंने PM मोदी को भी टैग किया था। इसी तरह कई बार उनका कचरा कलेक्शन और ऑफिस टेबल साफ करने का वीडियो भी सामने आ चुका है।

क्या है मामला ?
रीवा से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा हाथों से टॉयलेट साफ करने की वजह से चर्चा में हैं। सांसद महोदय रीवा के खटकरी में एक गर्ल्स स्कूल में पहुंचे थे। मौका था पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े का। स्कूल में कार्यक्रम तो पौधरोपण का था, लेकिन जनार्दन मिश्रा ने स्कूल का निरीक्षण भी किया।

टॉयलेट गए तो वहां काफी गंदगी दिखी। इस पर सांसद खुद सफाई में जुट गए। हद तो तब हो गई, जब सांसद को टॉयलेट साफ करने के लिए ब्रश और ग्लव्स तक नहीं मिले। फिर सांसद जी ने हाथ से ही टॉयलेट सीट साफ कर डाली। जब सांसद ये काम कर रहे थे, तब चपरासी स्कूल में मौजूद था।

ये भी पढ़ें : 237000000000 रुपए भारतीयों ने एक साल में दान दे दिया, It Happens Only In India

ताजा समाचार

कानपुर में मधुमक्खियों के झुंड ने उद्योगपति को दौड़ाया, गिरकर हुए बेहोश...काटकर मार डाला, अमेरिका से बेटी के आने के बाद होगा अंतिम-संस्कार  
अमेठी: मामूली कहासुनी के दौरान चली गोली, एक युवक गंभीर रूप से घायल...ट्रामा सेंटर रेफर
संभल : जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली के बेटे व परिजनों को पुलिस ने किया पाबंद
पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 21 श्रमिकों की मौत, PM ने जताया दुख, राहुल बोले- हादसे की तुरंत जांच होनी चाहिए
संभल : कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, कहा-सांसद बर्क का मकान निर्माण एक से डेढ़ साल पुराना
इस राज्य के शहरों में ई-बाइक टैक्सी सेवा को मंजूरी, MMR में 10,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद