जब पीएम मोदी ने आधी रात में जयशंकर को फोन कर पूछा था- जागे हो क्या? जानें पूरा किस्सा
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क (अमेरिका) के दौरे पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और काम के प्रति उनके समर्पण का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुनाया। विदेश मंत्री ने बताया कि आधी रात …
नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर संयुक्त राष्ट्र महासभा यानी यूएनजीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क (अमेरिका) के दौरे पर हैं। इस दौरान जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनशीलता और काम के प्रति उनके समर्पण का जिक्र करते हुए एक किस्सा सुनाया। विदेश मंत्री ने बताया कि आधी रात बीत चुकी थी, मेरे पास पीएम मोदी का फोन आया। उनका पहला सवाल था- जागे हो क्या? उन्होंने कहा, भारतीयों तक मदद पहुंचाने का काम जारी है। इसके बाद प्रधानमंत्री ने मुझसे कहा था कि जब यह पहुंच जाए तो मुझे कॉल करना। मैंने उनसे कहा कि सर इसमें अभी दो-तीन घंटे और लगेंगे। जब खत्म हो जाएगा तो मैं आपके यहां (पीएमओ) बता दूंगा। इस पर उन्होंने कहा कि मुझे फोन कर देना।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि मैं आपको यह सब इसलिए बता रहा हूं क्योंकि इससे पता चलता है कि सरकार में बैठे जो लोग हैं, जिनके साथ आप काम कर रहे हैं, वे कितने एक्टिव हैं या कितने संवेदनशील हैं। हमारे प्रधानमंत्री में यह विलक्षण गुण हैं कि वह अच्छे और बुरे हर समय में तैयार रहते हैं। हमने कोविड के समय में भी यह देखा था। आमतौर पर नेता सिर्फ अच्छे समय में ही साथ रहते हैं।
जानें पूरा किस्सा
पीएम मोदी के फोन का यह किस्सा अफगानिस्तान में मजार-ए-शरीफ पर हमले के समय का है। जब भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन देवशक्ति शुरू किया था।
मोदी की किताब पर चर्चा कर रहे थे जयशंकर
न्यूयॉर्क में ‘मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डीलिवरी’ किताब पर हो रहे विशेष कार्यक्रम में चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने ऑपरेशन देवी शक्ति का जिक्र किया। इस ऑपरेशन के तहत अफगानिस्तान से भारतीयों की देश वापसी हुई थी।
ये भी पढ़ें : रिपोर्ट में दावा- फेसबुक ने फिलिस्तीनी उपयोगकर्ताओं के अधिकारों का किया हनन