रामनगर: करियर काउंसलिंग सेल के तहत गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया
रामनगर, अमृत विचार। महाविद्यालय रामनगर के वाणिज्य विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। एम्प्लॉयबिलिटी स्किल एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया l मुख्य अतिथि प्रो. अतुल जोशी, डीन डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स डीएसबी कैंपस नैनीताल एवं मुख्य वक्ता प्रो. सुबोध कुमार डिपार्टमेंट …
रामनगर, अमृत विचार। महाविद्यालय रामनगर के वाणिज्य विभाग द्वारा करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में गुरु दिवस व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। एम्प्लॉयबिलिटी स्किल एंड इमोशनल इंटेलिजेंस विषय पर ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया l
मुख्य अतिथि प्रो. अतुल जोशी, डीन डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स डीएसबी कैंपस नैनीताल एवं मुख्य वक्ता प्रो. सुबोध कुमार डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एसआरटी कैंपस एचएनबी गढ़वाल यूनिवर्सिटी रहे। मुख्य वक्ता ने रोजगार कौशल की जानकारी दी।
- कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम निदेशक प्रोफेसर एमसी पांडे, चीफ प्रॉक्टर प्रो. जीसी पंत, प्रो. अनिता जोशी, प्रो. प्रमोद जोशी, डॉ. भानु प्रताप दुर्गापाल, डॉ. हेम चंद्र भट्ट आदि ने प्रतिभाग किया।