रायबरेली: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शिवगढ़ की बालिकाओं ने दिखाया जौहर
रायबरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अण्डर 14 हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की बालिकाओं ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ से खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया। ज्ञात हो कि मेरठ मण्डल के सहारनपुर में आयोजित राज्य …
रायबरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अण्डर 14 हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की बालिकाओं ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ से खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया।
ज्ञात हो कि मेरठ मण्डल के सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की अण्डर -14 बालिका टीम ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र के श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज की छात्रा अनुष्का, महेक सोनकर, कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां की छात्रा रिमझिम, मीना कुमारी, कोमल शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया। मीना कुमारी ने फाइनल मैच में जहां एक गोल किया तो वहीं रिमझिम ने ऑल ओवर चार गोल किए। रिमझिम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिमझिम का उत्तर प्रदेश की अण्डर-14 टीम के लिए चयन कर लिया गया है।
गोल्ड लेकर लौटी पांचों बालिकाओं एवं हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल को पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी की पूर्व नेशनल खिलाड़ी अंजली पासी, जिला पंचायत सदस्य केतार पासी सहित खेल प्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।
यह भी पढ़ें-टनकपुर: जिला और ग्रामीण मार्गों को राज्य मार्गों में उच्चीकृत किए जाने की स्वीकृति मिली