रायबरेली: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में शिवगढ़ की बालिकाओं ने दिखाया जौहर

रायबरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अण्डर 14 हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की बालिकाओं ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ से खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया। ज्ञात हो कि मेरठ मण्डल के सहारनपुर में आयोजित राज्य …

रायबरेली, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अण्डर 14 हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की बालिकाओं ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ से खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना जौहर दिखाया।

ज्ञात हो कि मेरठ मण्डल के सहारनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की अण्डर -14 बालिका टीम ने गोरखपुर स्पोर्ट्स हॉस्टल को हराकर शानदार जीत हासिल की। लखनऊ मण्डल की तरफ खेलने वाली शिवगढ़ क्षेत्र के श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज की छात्रा अनुष्का, महेक सोनकर, कम्पोजिट विद्यालय कुम्हरावां की छात्रा रिमझिम, मीना कुमारी, कोमल शुक्ला ने शानदार प्रदर्शन किया। मीना कुमारी ने फाइनल मैच में जहां एक गोल किया तो वहीं रिमझिम ने ऑल ओवर चार गोल किए। रिमझिम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए रिमझिम का उत्तर प्रदेश की अण्डर-14 टीम के लिए चयन कर लिया गया है।

गोल्ड लेकर लौटी पांचों बालिकाओं एवं हॉकी कोच रमेश कुमार सहगल को पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं गोल्ड मेडलिस्ट हॉकी की पूर्व नेशनल खिलाड़ी अंजली पासी, जिला पंचायत सदस्य केतार पासी सहित खेल प्रेमियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़ें-टनकपुर: जिला और ग्रामीण मार्गों को राज्य मार्गों में उच्चीकृत किए जाने की स्वीकृति मिली

ताजा समाचार

कासगंज: विद्यालय और मंदिरों के पास शराब की दुकानें, शिकायत पर जांच जारी
छत्तीसगढ़ में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली ढेर
Chaitra Navratri 2025: मां ब्रम्हचारिणी की पूजा से करें अपने सारे कष्टों को दूर, नवत्रात्रि कादूसरा दिन है बहुत ख़ास  
Bareilly Eid-ul-fitr: ईद की नमाज में उठे फिलिस्तीन के लिए हाथ...शांति से मना रहे खुशी का त्योहार
बदायूं में गर्मी की बढ़ती मार, खराब हैंडपंप और प्याऊ के कारण पानी की भारी किल्लत
डोनाल्ड ट्रंप ने युद्ध समाप्त करने को लेकर पुतिन-जेलेंस्की पर साधा निशाना, रूसी तेल पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की दी चेतावनी