हल्द्वानी: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, 2020 में जन्मदिन मनाने नैनीताल पहुंचे थे राजू

हल्द्वानी, अमृत विचार। दुनिया को अपने अनोखे अंदाज से गुदगुदाने वाले प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। उनके निधन की खबर से देश भर में उनके चाहने वालो में शोक की लहर है। 42 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। कई बार उनके होश में आने …
हल्द्वानी, अमृत विचार। दुनिया को अपने अनोखे अंदाज से गुदगुदाने वाले प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव नहीं रहे। उनके निधन की खबर से देश भर में उनके चाहने वालो में शोक की लहर है।
42 दिन से बेहोश राजू श्रीवास्तव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था। कई बार उनके होश में आने की खबरें आईं, लेकिन सब गलत साबित हुईं। राजू को बीते कई दिन से बुखार आ रहा था। इन्फेक्शन के खतरे को देखते हुए उनके घरवालों को भी नहीं मिलने दिया जा रहा था। राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते वक्त अचानक बेहोश हो गए थे।
बता दें कि 2020 में राजू श्रीवास्त अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाने नैनीताल पहुंचे थे। उन्होंने परिवार के साथ माल रोड पर सैर व पहाड़ी खाने का लुफ्त भी उठाया।
दरअसल, राजू का जन्मदिन 25 दिसंबर को आता है। वह जन्मदिन मनाने के लिए वह अपने परिवार के साथ जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आए थे। लेकिन नैनीताल घूमे बिना वो वापस कैसे लौट सकते थे। इसलिए वह ठंडी सड़क ओर नैनी झील का लुफ्त उठाने वहां भी पहुंच गए। हांलाकि यह पहली बार नहीं था, राजू इससे पहले भी कई बार नैनीताल आ चुके हैं।