हल्द्वानी: डेढ़ महीने में लौट आया जिला बदर शाबू कसाई

हल्द्वानी, अमृत विचार। पेशे से गौकश शहाबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई को जिला बदर किया गया था, लेकिन जिला बदर को धता बताते हुए कसाई लौट आया। बनभूलपुरा पुलिस को भनक लगी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ गौकशी के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस की लिस्ट में वह एक गैंगेस्टर …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पेशे से गौकश शहाबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई को जिला बदर किया गया था, लेकिन जिला बदर को धता बताते हुए कसाई लौट आया। बनभूलपुरा पुलिस को भनक लगी तो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ गौकशी के कई मामले दर्ज हैं और पुलिस की लिस्ट में वह एक गैंगेस्टर है।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आस्थाना मस्जिद बनभूलपुरा निवासी शाहबुद्दीन उर्फ शाबू कसाई पुत्र अलाउद्दीन उर्फ मुन्ना को बीती 28 जुलाई को छह माह के लिए जिला बदर किया गया था। पुलिस आरोपी को खुद जिले की सीमा से बाहर छोड़ कर आई थी। बावजूद इसके जिला बदर की अवधि पूरी होने से पहले ही शाबू कसाई वापस लौट आया।
पुलिस को खबर मिली और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शाबू कसाई को थाना क्षेत्र मे घूमते पाया गया। उसे लाल मस्जिद के पास लाइन नंबर 17 से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत एक और केस दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि शाबू कसाई उपरोक्त गौकशी करने का आदि है।
जिसके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर गौकशी के दो, कोतवाली हल्द्वानी में एक केस दर्ज है। 12 अप्रैल 2019 में शाबू कसाई की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी, एसआई सादिक हुसैन, का. रिजवान, का. मुन्ना सिंह थे।