कश्मीर में सिनेमा रिटर्न्स: तीन दशक बाद घाटी से हटा ‘खौफ का पर्दा’, खुला पहला Multiplex
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ कश्मीरियों को तीन दशक से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का मौका मिलेगा। मनोज सिन्हा ने कहा कि एक लक्ष्य रखा गया है कि जम्मू-कश्मीर के हर ज़िले में मिशन यूथ …
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन के साथ कश्मीरियों को तीन दशक से अधिक समय के बाद बड़े पर्दे पर फिल्में देखने का मौका मिलेगा। मनोज सिन्हा ने कहा कि एक लक्ष्य रखा गया है कि जम्मू-कश्मीर के हर ज़िले में मिशन यूथ के अंतर्गत 100 सीटर सिनेमा हॉल बनाए जाएं। श्रीनगर में लंबे समय बाद एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। मैं विश्वासपूर्वक ये बात कहना चाहता हूं कि ये ही बदलते जम्मू-कश्मीर की तस्वीर है।
मनोज सिन्हा का कहना है कि हम जल्द ही जम्मू कश्मीर के हर जिले में इस तरह के मल्टीपर्पस सिनेमा हॉल का निर्माण करेंगे। जल्द ही अनंतनाग, बांदीपोरा, गांदरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ और किश्तवाड़ में इस तरह के सिनेमा हॉल का निर्माण किया जाएगा। सिनेमा एक शक्तिशाली रचनात्मक माध्यम है, जो संस्कृति और लोगों के मूल्यों को दर्शाता है। यह दुनिया के लिए ज्ञान, नई खोज के दरवाजे खोलता है और इससे लोगों को एक दूसरे की संस्कृति की बेहतर समझ मिलती है।
श्रीनगर में INOX द्वारा तैयार किए गए इस मल्टीप्लेक्स में तीन मूवी थिएटर और एक फूड कोर्ट होगा। यहां 520 लोग एक साथ बैठकर फिल्म देख सकेंगे। फिलहाल, दिन में सुबह नौ बजे से लेकर शाम छह बजे के बीच तीन शो चलाने की योजना है। बाद में दर्शकों की संख्या को देखकर इसमें बदलाव किए जाएंगे।
Yesterday inaugurated Multipurpose Cinema Halls at Pulwama and Shopian. It offers facilities ranging from movie screening, infotainment and skilling of youth. pic.twitter.com/rsCzxgqNwL
— Manoj Sinha (@manojsinha_) September 19, 2022
AIMIM प्रमुख ओवैसी ने साफतौर पर कहा है कि कश्मीर में सिनेमा हॉल खोले जा रहे हैं लेकिन हर शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद को बंद कर दिया जाता है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपने शोपियां और पुलवामा में सिनेमा हॉल खोल दिए लेकिन हर जुमे को श्रीनगर की जामिया मस्जिद बंद क्यों रहती हैं। कम से कम दोपहर के मैटिनी शो के दौरान तो उन्हें बंद नहीं करें।
Sir @manojsinha_ you have opened Cinema Halls in Shopian & Pulwama but why is Srinagar Jamia Masjid shut on every Friday at least don’t shut it during the afternoon matinee show https://t.co/Yh4ZCbTHlV
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) September 20, 2022
बता दें कि अकेले घाटी में 1980 के दशक के अंत तक दर्जनभर सिनेमा हॉल थे लेकिन आतंकी संगठनों की धमकियों के बाद इन्हें कामकाज बंद करना पड़ा। हालांकि, प्रशासन ने 1990 के दशक में दोबारा इन थिएटर्स को खोलने की कोशिश की लेकिन सितंबर 1999 में लाल चौक में रीगल सिनेमा पर घातक ग्रेनेड हमले के बाद इन प्रयासों को रोक दिया गया।
इसके साथ ही दो अन्य थिएटर्स नीलम और ब्रॉडवे को भी आतंकियों ने निशाना बनाया था, जिस वजह से उन्हें कारोबार बंद करना पड़ा था। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पुलवामा और शोपियां में मल्टीपर्पस सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था. इन दोनों सिनेमा हॉल में लाल सिंह चड्ढा सहित कई बच्चों पर केंद्रित फिल्में दिखाई गई थीं। इन सिनेमा हॉल के उद्घाटन के बाद सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि जम्मू कश्मीर के लिए ऐतिहासिक दिन। जम्मू कस्मीर केंद्रशासित प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन। पुलवामा और शोपियां में मल्टीपर्पस सिनेमा हॉल खुला।
ये भी पढ़ें : Video: कश्मीर के स्कूल में ‘रघुपति राघव राजाराम’, महबूबा बोलीं- सरकार चला रही हिंदुत्व का एजेंडा