मुरादाबाद : टेस्ट ड्राइविंग के लिए पहले मांगी कार, फिर हो गया रफूचक्कर

मुरादाबाद,अमृत विचार। ड्राइविंग के नाम पर वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मझोला थाना क्षेत्र में कार बाजार से ऐसे ही एक वाहन चोरी कर लिया गया है। पुलिस चोरी की गई कार और चोरों की तलाश में जुटी है। मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित अग्रवाल कार बाजार के मालिक अर्पित …
मुरादाबाद,अमृत विचार। ड्राइविंग के नाम पर वाहन चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मझोला थाना क्षेत्र में कार बाजार से ऐसे ही एक वाहन चोरी कर लिया गया है। पुलिस चोरी की गई कार और चोरों की तलाश में जुटी है।
मझोला थाना क्षेत्र में दिल्ली रोड स्थित अग्रवाल कार बाजार के मालिक अर्पित अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल मानसरोवर कालोनी के मूल निवासी हैं। उनके मुताबिक 17 सितंबर को शाम करीब पौने पांच बजे चार लोग उनकी दुकान पर पहुंचे। दुकान पर तैनात रोहताश ने उन्हें एक आई 20 कार दिखाई। तब उनमें से एक युवक ने कहा कि वह टेस्ट ड्राइविंग करना चाहता है। तब रोहताश ड्राईविंग शीट छोड़कर कार से बाहर निकला। वह दूसरी तरफ कार की सीट की ओर बढ़ रहा था। तभी अज्ञात व्यक्ति गाड़ी लेकर भाग गया।
ऐन वक्त आरोपी के तीनों साथी भी रफूचक्कर हो गए। पीड़ित ने कार चोरी की सूचना तत्काल यूपी 112 को दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाबत पूछताछ के बाद पीआरवी वापस लौट गई। पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने कार की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बरेली के रंगीन मिजाज पति ने बीवी को दिया तलाक, झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी