बरेली: डीएम और एसएसपी ने उर्स-ए-रजवी की तैयारियों का लिया जायजा, साफ-सफाई के दिए निर्देश

बरेली: डीएम और एसएसपी ने उर्स-ए-रजवी की तैयारियों का लिया जायजा, साफ-सफाई के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार। 104वें उर्स-ए-रजवी को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस्लामिया मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान के साथ दरगाह तक जाने वाले मार्ग की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उर्स की व्यवस्था …

बरेली, अमृत विचार। 104वें उर्स-ए-रजवी को लेकर जारी जिला प्रशासन के निर्देश के बाद इस्लामिया मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी व एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने उर्स स्थल इस्लामिया मैदान के साथ दरगाह तक जाने वाले मार्ग की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उर्स की व्यवस्था में लगे नगर निगम के जल कल विभाग को जल्द कार्य पूर्ण करने को कहा।

कोरोना महामारी के दो साल बाद शहर में आला हजरत इमाम अहमद रजा खां फाजिले बरेलवी के 104वें उर्स-ए-रज़वी का आगाज 21 सितंबर से होने जा रहा। उर्स का समापन 23 सितंबर को होगा। आला हजरत के मानने वाले पूरे उत्तर प्रदेश व पूरे हिन्दुस्तान में लाखों करोड़ों लोग हैं। यही नहीं उर्स में शिरकत करने विदेश से भी उलेमाओं का आना-जाना होगा। शहर में बाहर से आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर जिले के आला अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली है।

इस संबंध में जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एडीएम सिटी आरडी पांडे, एसपी देहात राजकुमार, एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह, सीओ प्रथम श्वेता कुमारी यादव, सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह, समेत कोतवाल हिमांशू निगम व थाना कोतवाली पुलिस ने उर्स स्थल का जायजा लिया। इस मौके पर बाहर से आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसको लेकर रूट डायवर्जन आदि की व्यवस्था किए जाने की बात की गई।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया उर्स को लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। दो साल से कोरोना महामारी के कारण उर्स में बाहर से आने वाले शामिल नहीं हो सके थे। इस बार भारी संख्या में जायरीन आने की संभावना है। उर्स की तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया गया है। वहीं एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया शहर में जिले को फोर्स के साथ-साथ व्यवस्था संभालने के लिए बाहर से सीओ व दो हजार से ज्यादा पुलिस बल मौजूद रहेगा। ताकि उर्स को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया जा सके।

इस बारे में एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने बताया दो साल कोरोना के कारण फीके रहे उर्स की रौनक को इस बार खास और मेमोरेबल बनाने को पूरे जोश खरोश के साथ बरेलवी के लोग लगे हैं। वहीं देश विदेश में  यूट्यूब पर भी उर्स का लाइव प्रसारण होगा। बरेली मे इमाम अहमद रजा खां बरेलवी के 104 वे उर्से-ए-रजवी का काउंटडाउन शुरू हो गया है। देश-विदेश से लाखों की तादाद में शिरकत करने आने वाले अकीदतमंदों व जायरीन के इस्तकबाल के लिए रजा की नगरी पूरी तरह तैयार है।

पूरा बरेली शहर इस समय उर्स के रंग मे सराबोर नजर आ रहा है। पिछले लगभग 20 दिनों से उर्से रजवी को लेकर चल रही तैयारियां अब अपने अंतिम दौर मे पहुंच चुकी हैं। तैयारियों को लेकर डीएम बरेली व बरेली एसएसपी अखलेश चौरसिया ने उर्स स्थल का जायजा लिया और उर्स स्थल पर जलभराव व गड्डों को जल्द भरवाने के निर्देश नगर निगम को दिए। वहीं एसएसपी बरेली ने कहा कि उर्स की तैयारियों को लेकर व्यापक व्यवस्था की गई है। जिले के के बाहर से 2000 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उर्स स्थल पर चार वॉच टावर भी बनाये गए हैं।

जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कोरोना के कारण दो साल फीका रहा उर्स इस बार पूरे जोश-खरोश के साथ अपना शवाब दिखायेगा, इसको लेकर दरगाह के जिम्मेदारों ने पूरी तरह से तैयारियों को अंजाम दे दिया है। सौदागरान स्थित दरगाह को सजाया-संवारा जा रहा है। दरगाह को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों पर नक्काशी का कार्य मुकम्मल हो चुका है। अरबी मे कुरान की आयतों को दरगाह की दीवार पर उकेरा गया है। इसके अलावा दरगाह के आसपास की जगहों को खूबसूरत दिखाने के लिए फूलों से सजाया जा रहा। उर्स मे होने वाली रस्म के लिए मुख्य उर्स स्थल इस्लामिया मैदान से लेकर सीबीगंज के मथुरापुर स्थित मदरसा जामियातुर रजा तक सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।

इस्लामिया मैदान और मदरसा जामियातुर रजा मे उर्स के लिए होने बाली सभी कार्य एक समान होंगें। इस्लामिया मैदान मे उर्स दरगाह प्रमुख सुब्हानी मियां और अहसन मियां तो मदरसा जामियातुर रजा मे काजी-ए-हिन्दुस्तान असजद मियां की सरपरस्ती मे होगा। उर्स का आगाज 21 सितंबर शाम को परचम कुशाई के साथ हो जायेगा। जिसका समापन 23 सितंबर को कुल के साथ होगा। मथुरापुर के मदरसा जामियातुर रजा मे जायरीन को लाने ले जाने के लिए बसों के इंतजाम के साथ उर्स कोर कमेटी, उर्स लंगर कमेटी आदि ने पीने के पानी, वुजू का पानी और टोटियां बगैरा का भी माकूल इंतजाम कर लिया है।

एडीजी ने की पुलिस अधिकारियों के साथ गोपनीय बैठक
एडीजी राजकुमार ने उर्स को लेकर पुलिस अधिकारीयों के साथ गोपनीय बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को उर्स शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। साथ ही बताया शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कराया जाएगा। हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी।

ड्रोन की निगरानी में होगी उर्स स्थल की निगरानी
उर्स में दो हजार से ज्यादा पुलिस बल के साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी मौजूद रहेगी। साथ ही उर्स स्थल व आसपास के क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी जिसको नगर निगम में बने ऑफिस से देखा जाएगा। अधिकारी इसकी जानकारी लेते रहेंगे। साथ ही आम लोगों के लिए रूट को लेकर भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस को उनके प्वाइंट पर तैनाती की जगह बता दी गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर जहर खाने की धमकी देकर फोटो वायरल करने वाले बाबा के खिलाफ एकत्र हुए ग्रामीण