बहराइच: राजकीय सम्मान के साथ हरदोई भेजा गया मृतक आरक्षी का शव

बहराइच, अमृत विचार । जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद बाद राजकीय सम्मान के साथ मृतक सिपाही के शव को घर हरदोई भेज दिया गया। हरदोई जनपद के नया गांव निवासी पुलिस विभाग के आरक्षी अजय कुमार सिंह जिला पंचायत …

बहराइच, अमृत विचार । जिला पंचायत अध्यक्ष के गनर की शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद बाद राजकीय सम्मान के साथ मृतक सिपाही के शव को घर हरदोई भेज दिया गया।

हरदोई जनपद के नया गांव निवासी पुलिस विभाग के आरक्षी अजय कुमार सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के गनर थे। शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आरक्षी की मौत हो गई थी। देर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव पुलिस लाइन ले जाया गया। यहां पुलिस कर्मियों ने सलामी दी।

इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय द्विवेदी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने शव को कंधा दिया। रात में राजकीय सम्मान के साथ शव हरदोई जनपद के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि घटना दुखद है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल के साथ वीडियो ग्राफी में कराया गया है।

यह भी पढ़ें-VIMS के ICU में मौत के मामले में सीएम ने की स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग