तिकुनिया हिंसा: डिस्चार्ज एप्लीकेशन बहस शुरू, 26 को होगी अगली सुनवाई

तिकुनिया हिंसा: डिस्चार्ज एप्लीकेशन बहस शुरू, 26 को होगी अगली सुनवाई

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी तिकुनिया हिंसा कांड में शनिवार को आशीष मिश्र मोनू की ओर से दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर लंबित बहस का जवाब देते हुए डीजीसी अरविंद त्रिपाठी और पीड़ितों की ओर से व्यक्तिगत अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना ने आशीष मिश्र मोनू की ओर से दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन और उनके समर्थन में दी …

अमृत विचार, लखीमपुर-खीरी तिकुनिया हिंसा कांड में शनिवार को आशीष मिश्र मोनू की ओर से दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर लंबित बहस का जवाब देते हुए डीजीसी अरविंद त्रिपाठी और पीड़ितों की ओर से व्यक्तिगत अधिवक्ता सुरेश सिंह मुन्ना ने आशीष मिश्र मोनू की ओर से दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन और उनके समर्थन में दी गई दलीलों का जवाब देते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है।

अभियोजन पक्ष की आपत्ति बहस पर बचाव पक्ष की ओर से हाजिर अवधेश दुबे, अवधेश सिंह, शैलेंद्र सिंह गौड और अनिल त्रिवेदी ने अपनी बात रखी। बाकी आरोपियों की ओर से दी गई डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर बचाव पक्ष और अभियोजन की बहस लंबित चली आ रही है।

शेष बहस के लिए अदालत में 26 सितंबर की तारीख लगाई है। जिला जज की अदालत में शनिवार को तिकुनिया कांड के आरोपी अंकित दास की ओर से हाजिरी माफी प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। अदालत ने हाजिरी माफी को स्वीकार कर लिया। शेष आरोपियों की उपस्थिति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कराई गई।

यह भी पढ़ें- निघासन कांड: एसपी ने जिला स्तरीय एसआईटी का किया गठन, जांच शुरू