बरेली: एक्शन में आई देवरनियां पुलिस, गैंगस्टर के चार अभियुक्तों को दबोचा
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में गोकशी के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। देवरनियां पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में शामिल अभियुक्तों अखलाख पुत्र …
बरेली, अमृत विचार। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन में गोकशी के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। गैंगस्टर एक्ट के चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
देवरनियां पुलिस टीम द्वारा गैंगस्टर एक्ट में शामिल अभियुक्तों अखलाख पुत्र बसीर अहमद, इरफान पुत्र साबिर हुसैन, रियाज पुत्र नूर अहमद, खालिब रजा उर्फ खालिक पुत्र अब्दुल रहीम को गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि इनके खिलाफ पहले से गैंगस्टर एक्ट लगी थी। चारों अभियुक्त पहले भी गोकशी के संबंध में जेल जा चुके हैं, जिसमें थाना देवरनियां पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। चारों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: भारत विकास परिषद द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन, स्टूडेंट्स किए गए पुरस्कृत