अयोध्या: सीएमओ ने कोविड कमांड सेंटर का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
अयोध्या, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय राजा ने गुरुवार को एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में तैनात कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को लगातार काल कर जागरुक करें। कोरोना से बचाव के …
अयोध्या, अमृत विचार। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अजय राजा ने गुरुवार को एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर में तैनात कर्मियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को लगातार काल कर जागरुक करें। कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दे। सीएमओ ने बताया कि एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर द्वारा पॉजिटिव पाए गए कोविड धनात्मक मरीजों की जानकारी, क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और ट्रिटमेंट की सतत निगरानी रखी जा रही है। कोविड टीकाकरण की सेकेंड और प्रिकॉशन डोज से छूटे लाभार्थियों को टीकाकरण के लिए फोन द्वारा सम्पर्क कर प्रेरित किया जा रहा है।
इसके अलावा आयुष्मान कार्ड की शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए आयुष्मान योजना की टीम द्वारा सतत अनुश्रवण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यहां लगातार 24 घंटे 16 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रतिदिन 300 से 500 लोगों को वैक्सीनेशन के लिए काल की जाती है।
यह भी पढ़ें –अयोध्या: बीआरसी स्तर की गतिविधियों की होगी ऑनलाइन मॉनिटरिंग