ऑस्ट्रेलिया की उपकप्तान राचेल हेन्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, टीम को वर्ल्ड कप जिताने में निभाई थी अहम भूमिका
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान राचेल हेन्स ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे उनके शानदार करियर का अंत हो गया। बाएं हाथ की बल्लेबाज 35 वर्षीय हेन्स ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने देश की तरफ से छह टेस्ट, …
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज और उपकप्तान राचेल हेन्स ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, जिससे उनके शानदार करियर का अंत हो गया। बाएं हाथ की बल्लेबाज 35 वर्षीय हेन्स ने 2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपने देश की तरफ से छह टेस्ट, 77 एकदिवसीय और 84 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।
A sad day for our team. @RachaelHaynes was the glue that often held it all together. A pleasure to take the field and share some great memories with. All the best with life after cricket Rach, you will be missed! https://t.co/NDYIiqrBR6
— Jessica Jonassen (@JJonassen21) September 15, 2022
‘आपकी वजह से ही मैं इतने लंबे समय तक खेल पाई’
हेन्स ने बयान में कहा,‘‘ मेरे करियर के दौरान मेरी साथी रही सभी खिलाड़ियों, आपकी वजह से ही मैं इतने लंबे समय तक खेल पाई। आप प्रत्येक दिन मुझे प्रेरित करती रही। मैंने आपसे मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा।’’ उन्होंने कहा,‘‘ एक खिलाड़ी के रूप में आपने मुझे चुनौती दी, जिससे मुझे एक व्यक्ति के रूप मे विकास करने में मदद मिली और सबसे महत्वपूर्ण क्रिकेट को रोमांचक बनाया।’’
After a brilliant career spanning more than a decade, it’s time for @RachaelHaynes to embark on the next chapter.
What a ride it’s been! pic.twitter.com/poFQ99kzzV
— Australian Women's Cricket Team ? (@AusWomenCricket) September 15, 2022
ऑस्ट्रेलिया ने हेन्स की मौजूदगी में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में जीता था स्वर्ण पदक
हेन्स सीमित ओवरों के प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में नौवें नंबर पर है। उन्होंने वनडे में उन 40.76 की औसत से 2585 रन जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 26.56 की औसत से 850 रन बनाए। वह 2018 से ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान की भूमिका निभा रही थी। तब से ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों के विश्व कप में एक और टी-20 विश्व कप में दो खिताब जीते। इस दौरान टीम को दो टी20 वर्ल्ड कप जिताने में उनकी अहम भूमिका रही। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने इस साल उनकी मौजूदगी में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता।
Thank you @RachaelHaynes for your leadership, humour and your dedication to our team.
Nearly 4000 international runs, and an endless reel of screamers in the field. It's been a pleasure! ?? pic.twitter.com/I3s1lVizSM
— Australian Women's Cricket Team ? (@AusWomenCricket) September 14, 2022
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी बधाई
हेन्स हालांकि सिडनी थंडर की तरफ से अगले महीने महिला बिग बैश लीग में खेलेगी लेकिन इसके बाद न्यू साउथ वेल्स की तरफ से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लेंगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा, ‘‘क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ मैं राचेल को शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं और मैदान के बाहर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान को भी मान्यता देता हूं। ’’
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट ने वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं