इन कारणों से होता है BP High, यदि ये लक्षण हैं तो तुरंत कराएं चेक अप

इन कारणों से होता है BP High, यदि ये लक्षण हैं तो तुरंत कराएं चेक अप

हाई ब्लड प्रेशर आज के समय में एक आम बात हो गई है। लेकिन यह एक घातक बिमारी को आमंत्रित करता है जिसमें जान जाने का खतरा भी होता है। इसके कारण प्रेशर बढ़ता है। बढ़ते ब्लड प्रेशर के कारण ह्रदय को ज्यादा काम करना पड़ता है। यह स्थिति बाद में हार्ट फेल या दिल …

हाई ब्लड प्रेशर आज के समय में एक आम बात हो गई है। लेकिन यह एक घातक बिमारी को आमंत्रित करता है जिसमें जान जाने का खतरा भी होता है। इसके कारण प्रेशर बढ़ता है। बढ़ते ब्लड प्रेशर के कारण ह्रदय को ज्यादा काम करना पड़ता है। यह स्थिति बाद में हार्ट फेल या दिल के दौरे का कारण भी बन जाती है। इसलिए, हाइपरटेंशन को जानलेवा बिमारी माना गया है।

क्या होता है हाई ब्लड प्रेशर 
हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन के नाम से भी जाना जाता है। जब ब्लड वेसल्स(नसों) में ब्लड का प्रेशर बढ़ जाता है तो इसे हाई ब्लड प्रेशर कहते है। जब यह प्रेशर कम हो जाता है, तो इसे लो ब्लड प्रेशर के रूप में जाना जाता है।  शरीर में हार्ट ब्लड वेसल्स के माध्यम से ब्लड को पूरे शरीर में पंप करता है। बॉडी में ब्लड को पंप करने के लिए एक निश्चित प्रेशर की जरुरत होती है। जब किसी कारण यह प्रेशर सामान्य से अधिक बढ़ जाता है तो ब्लड वेसल्स पर अधिक दबाब पड़ता है और इस स्थिति को हाइपर टेंशन या हाई ब्लड प्रेशर के रूप में जाना जाता है। ब्लड वेसल्स पर बढ़ते प्रेशर के कारण ह्रदय को ज्यादा काम करना पड़ता है। यह स्थिति बाद में हार्ट फेल या दिल के दौरे का कारण भी बन सकती है।

इन कारणों से होती है हाई बीपी की समस्या?
तनाव के साथ- साथ दैनिक जीवन से जुड़े और भी कई कारण हैं, जिनके वजह से हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होती है। जिनका हम प्वाइंट वाइस यहां जिक्र कर रहे हैं

  • थाइरॉइड
  • स्लीप एपनिया
  • हेल्दी डायट का अभाव
  • हेल्दी डायट का अभाव
  • खराब लाइफस्टाइल
  • पर्याप्त नहीं ना लेना
  • शराब की लत होना
  • गुर्दे की बीमारी
  • फिजिकली ऐक्टिव ना रहना
  • गर्भ निरोधक गोलियों का अधिक यूज
  • ओवर-द-काउंटर पेन किलर्स लेना
  • नशीली चीजें जैसे ड्रग्स
  • एड्रेनल ग्लैंड में ट्यूमर होना
  • जुकाम रोकने की कुछ दवाएं

High BP का लक्षण

  • सीने में दर्द होना
  • नाक से खून बहना
  • यूरिन के साथ ब्लड आना
  • सांस लेने में दिक्कत होना

जानलेवा क्यों है हाई बीपी?

हाई ब्लड प्रेशर की समस्या ज्यादातर लोगों में तभी पता चल पाती है, जब स्थिति डेंजरस स्तर तक खराब हो चुकी होती है। इसलिए समय-समय पर बीपी चेक कराते रहना चाहिए। अगर हाई बीपी के लक्षणों को अनदेखा किया जाए या किसी में हाई बीपी का कोई लक्षण नजर ही ना आए तो बहुत अधिक हाई ब्लड प्रेशर होने पर हार्ट अटैक या हार्ट स्ट्रोक का खतरा रहता है और इस दौरान जान भी जा सकती है।

यह भा पढ़ें:-आयुर्वेद और योग कोविड-19 के उच्च जोखिम वाले मरीजों के उपचार में हैं प्रभावी : रिसर्च

 

ताजा समाचार

इस राष्ट्र की राजकुमारी नहीं हैं प्रियंका, केशव मौर्य ने किया पलटवार, कहा- मोदी विश्व के सबसे बड़े नेता
राष्ट्रीय खेलों से बनेगा ऐसा माहौल कि दुनिया देखेगी'
Kannauj हादसा: एक दिन पहले ही खिसकने लगी थी बल्ली, मजदूरों ने शटरिंग लगाने वालों को दी थी जानकारी, ठेकेदार ने की लापरवाही
लखीमपुर खीरी: बाघ के पगचिन्ह दिखने के बाद दहशत में ग्रामीण 
लखीमपुर खीरी: सीओ आवास से चंद कदम दूर घर में चोरों ने लगाई सेंध, नकदी व एक लाख के जेवर चोरी
सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को विदेश जाने की जरूरत नहीं, IIMT विश्वविद्यालय के समारोह में बोले राजनाथ सिंह