राजकीय सम्मान के साथ हुआ दिग्गज अभिनेता कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार, ये एक्टर हुए शामिल
हैदराबाद। दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू वी कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तेलंगाना के मोइनाबाद के पास कनकमामिडी गांव में उनके फार्म हाउस में हुआ। अभिनेता प्रभास के भाई यू प्रबोध ने ‘विद्रोही अभिनेता’ के तौर पर लोकप्रिय राजू की चिता को मुखाग्नि दी। तेलंगाना सरकार …
हैदराबाद। दिग्गज अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यू वी कृष्णम राजू का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ तेलंगाना के मोइनाबाद के पास कनकमामिडी गांव में उनके फार्म हाउस में हुआ। अभिनेता प्रभास के भाई यू प्रबोध ने ‘विद्रोही अभिनेता’ के तौर पर लोकप्रिय राजू की चिता को मुखाग्नि दी।
तेलंगाना सरकार द्वारा उनके अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान देने के रूप में पुलिस ने हवा में गोली चलाकर उनको ‘बंदूक’ की सलामी दी। उनके हजारों प्रसंशकों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने दिवंगत आत्मा को अश्रुपूर्ण विदाई दी। अभिनेता मोहन बाबू, जगपति बाबू, कृष्णा राजू, उनकी तीन बेटियां और उनका भांजा और अभिनेता प्रभास अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
भाजपा नेता और पुर्व मंत्री एतेला राजेंद्र भी उनके फार्म हाउस पर उपस्थित हुए। इससे पहले, राजू के पार्थिव शरीर को उनके जुबली हिल्स आवास से सोमवार की दोपहर फूलों से सजी एक गाड़ी में कनकमामिडी गांव लाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके फार्म हाउस पर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी।
पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू समेत फिल्मी हस्तियां और नेता उनके अंतिम दर्शन करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। गौरतलब है कि श्री कृष्णम राजू का 82 वर्ष की उम्र में रविवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से गाचीबोवली के एआईजी अस्पताल में निधन हो गया, जहां वे कोविड के बाद की बीमारियों का इलाज करवा रहे थे
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के क्या दिन बहुरे ? विश्लेषकों को ‘ब्रह्मास्त्र’ से बढ़ी उम्मीदें