50 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे...अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

50 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे...अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

50 लाख रुपए दो नहीं तो जान से मार देंगे...अभिनेत्री को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

पटना, अमृत विचारः भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री अक्षरा सिंह से अपराधियों ने 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। 

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि अक्षरा सिंह के मोबाइल फोन पर सोमवार देर रात अलग-अलग नंबरों से दो कॉल आये। अक्षरा सिंह को दो दिनों के अंदर 50 लाख रुपये की रंगदारी देने के लिए कहा गया है और पैसे नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है। सूत्रों ने बताया कि इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। मामले की जांच की जा रही है। अक्षरा सिंह को फोन कॉल करने वालों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

भोजपुरी इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस हैं अक्षरा
भोजपुरी स्टार रवि किशन के साथ अक्षरा ने 2010 में फिल्म 'सत्यमेव जयते' से एक्टिंग डेब्यू किया था। भोजपुरी के बड़े एक्टर्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ फिल्मों में काम कर चुकी अक्षरा आज एक बड़े मुकाम पर है। भोजपुरी इंडस्ट्री हो या फिर बॉलीबुड अक्षरा सिंह को हर कोई जानता है। उनका नाम भोजपुरी की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेज में गिना जाता है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा अक्षरा ने हिंदी टीवी पर भी काम किया है।

अक्षरा ने 2015 में हिंदी टीवी शो 'काला टीका' और 'सर्विस वाली बहू' में काम किया है। अक्षरा ने 'सुर्यपुत्र कर्ण' और 'पोरस' जैसे ड्रामा शोज में भी काम किया हुआ है। इंस्टाग्राम पर उनके 6.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं। आपको बता दे कि भोजपुरी फिल्म जगत की अक्षरा सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली एक्ट्रेस हैं।

राजनीति में भी पॉपुलर हैं अक्षरा
2023 में अक्षरा ने राजनीति में अपने कदम रखे थे। वे प्रशांत किशोर के 'जन सुराज' कैम्पेन से जुड़ी हुई थीं। उनके राजनीति में एक्टिव होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहती हैं। हालांकि अभी तक अक्षरा सिर्फ पॉलिटिक् कैम्पेन करने तक ही सीमित रही हैं। 

यह भी पढ़ेः Digital Arrest: आपके पार्सल में ड्रग मिला है, मुंबई पुलिस अधिकारी बन डिजिटल अरेस्ट कर ऐंठे 1 लाख

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला