बाराबंकी: जमीन बेच रहे शराबी पति को पकड़कर पत्नी ने किया पुलिस के हवाले, रजिस्ट्री दफ्तर में घंटों चला हंगामा

हैदरगढ़/बाराबंकी। शराब पीने के लिए जमीन बेच रहे पति को पकड़ कर पत्नी ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे इस शर्त के साथ छोड़ा कि वह अपनी समस्त जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कर देगा। इस मामले को लेकर रजिस्ट्री दफ्तर में घंटों हंगामा चलता रहा। जो कोतवाली पर पहुंचकर …

हैदरगढ़/बाराबंकी। शराब पीने के लिए जमीन बेच रहे पति को पकड़ कर पत्नी ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे इस शर्त के साथ छोड़ा कि वह अपनी समस्त जमीन का बैनामा अपनी पत्नी के नाम कर देगा। इस मामले को लेकर रजिस्ट्री दफ्तर में घंटों हंगामा चलता रहा। जो कोतवाली पर पहुंचकर ही समाप्त हुआ। इसके पूर्व पति दिव्यापुर गांव में मिली जमीन को बेचकर पहले ही दारू पी गया था।

कोतवाली प्रभारी हैदरगढ़ अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहसील में हंगामा काटने वाली महिला मालती के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति दिनेश शराबी है। पत्नी किसी तरह से दूसरे के घर में मेहनत मजदूरी करके मासूम बच्चों को भरण पोषण करती है। उसके पति दिनेश ने पहले कोठी थाना की बिबियापुर गांव में मिली जमीन को बेचकर शराब पी लिया था।

उसके बाद अब अपने गांव सईदापुर मजरे टिकरहुआ में 4 बीघे जमीन का तहसील आकर बैनामा लिखा पढ़ी शुरू करवा दी थी। जिसकी जानकारी पत्नी मालती को मिलने पर उसने वहां जाकर बैनामा नहीं करने का विरोध किया था। और पति को पकड़कर मेरे सामने लाई थी जिस पर पति दिनेश के ऊपर शांति भंग की कार्रवाई की गई और पत्नी के नाम बैनामा करने की शर्त पर उसे छोड़ दिया गया है।

लोगों ने बताया कि मालती का पति सुबेहा थाना क्षेत्र में स्थित अपने गांव सईदापुर मजरे टिकरहुआ स्थित चार बीघे जमीन को सोमवार बिक्री करने हैदरगढ़ तहसील आ गया, और बैनामा करने के लिए दस्तावेजों पर लिखा पढ़ी शुरू करवा दी। जिसकी भनक पत्नी को लग गई। पत्नी ने अपने तीन मासूम बच्चों व अन्य महिलाओं व पुरषों के साथ तहसील हैदरगढ़ आ गई और बैनामा नहीं करने के लिए वहां जमकर हंगामा काटने लगी।

महिलाओं का हंगामा सुनकर तहसील में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई, और सभी ने विक्रेता के मासूम तीन बच्चों की तरफ देखकर पीड़ित महिलाओं का पक्ष लेकर बैनामा नहीं होने का समर्थन करने लगे। काफी देर तक महिलाओं का हंगामा चलता देख व तहसील आए लोगों को पीड़ित महिला के प्रति साथ देने को सुनकर बैनामा लेखकों को बैनामा लिखना बंद करना पड़ा।

पत्नी ने महिलाएं व पुरुषों के सहयोग से पति को पकड़ लिया ,और जबरन तहसील से उसे घसीटते हुए कोतवाली लेकर चली गई, जहां पर कोतवाली प्रभारी ने पीड़ित महिला मालती की पूरी बात सुनकर शराबी पति दिनेश को हवालात में डाल दिया और पत्नी के नाम जमीन बैनामा करने की बात दिनेश से कही । जिस पर वह राजी हो गया। उसके बाद शांति भंग की धाराओं में उसे पाबंद करके छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़े:-हल्द्वानी: जमीन बेचने के नाम पर बनभूलपुरा में लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज