गंगोलीहाट में क्यों लगाना पड़ा कर्फ्यू…

गंगोलीहाट में क्यों लगाना पड़ा कर्फ्यू…

गंगोलीहाट, अमृत विचार। गंगोलीहाट से एक बड़ा ही अजब गजब मामला सामने आया है। दरअसल यहां बीते दिन कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए थे। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह हालात ततैया की वजह से बने थे। बता दें कि क्षेत्र में बीते कुछ समय से ततैया के आतंक से लोगों को …

गंगोलीहाट, अमृत विचार। गंगोलीहाट से एक बड़ा ही अजब गजब मामला सामने आया है। दरअसल यहां बीते दिन कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए थे। ताज्जुब की बात तो यह है कि यह हालात ततैया की वजह से बने थे। बता दें कि क्षेत्र में बीते कुछ समय से ततैया के आतंक से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हा। इसीलिए प्रशासन ने एक अनोखा प्लान बनाकर मुश्किल का हल निकाला है।

गौरतलब है कि गंगोलीहाट के मुख्य बाजार में काफी लंबे समय से ततैयों (Wasps) ने अपना छत्ता बना रखा था। लोगों पर हमला होने के कारण सभी दहशत में थे। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में काफी डर हो गया था। जिसके बाद एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला के निर्देश पर ततैयों के झुंड को नष्ट करने का खास प्लान बनाया गया।

गंगोलीहाट की पूरी बाजार को शाम को जल्दी बंद करा दिया गया और सभी से अपने घरों में रहने की अपील की। खिड़की दरवाजे भी बंद रखने का आग्रह किया गया। पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी गई थी। फिर विशाल मशाल बनाकर स्थानीय व्यापारी जगदीश सिंह बोहरा व सामाजिक कार्यकर्ता विरेंद्र सुगड़ा ने उन्हें सावधानी पूर्वक नष्ट किया। बाद में सबकुछ सामान्य हुआ। यह मामला उत्तराखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है।

ताजा समाचार

Lucknow News : व्यापारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला, CCTV footage के आधार पर मुख्य आरोपी पकड़ा गया
Lucknow News : विभागीय अधिकारियों पर परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ा जेई, ढाई घंटे की मान मनौव्वल के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने किया आईईडी विस्फोट, दो सुरक्षाकर्मी घायल
राष्ट्रीय स्तर के पहलवान से गैंगस्टर बने मंजीत दलाल दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से गिरफ्तार 
Kanpur में महिला का मोबाइल हैक कर उड़ाए 60 हजार: आरोपियों ने PNG गैस कनेक्शन दिलाने के बहाने की ठगी, जानिए मामला
Kanpur: तेज धमाके के साथ फटा सिलेंडर, तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, गोदाम में वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा