बहराइच: यहां जलभराव के बीच शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं नौनिहाल

बहराइच: यहां जलभराव के बीच शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं नौनिहाल

अमृत विचार, बहराइच। जिले के पिपरहवा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति काफी खराब है। विद्यालय के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है। पानी के बीच छात्र पढ़ाई करने के लिए विद्यालय जाते हैं। खराब हैंडपंप भी छात्रों को परेशान कर रहा है। रिसिया विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरहवा में प्राथमिक विद्यालय संचालित है। विद्यालय के …

अमृत विचार, बहराइच। जिले के पिपरहवा प्राथमिक विद्यालय की स्थिति काफी खराब है। विद्यालय के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है। पानी के बीच छात्र पढ़ाई करने के लिए विद्यालय जाते हैं। खराब हैंडपंप भी छात्रों को परेशान कर रहा है।

रिसिया विकास खंड के ग्राम पंचायत पिपरहवा में प्राथमिक विद्यालय संचालित है। विद्यालय के दोनों तरफ जल निकासी न होने से पानी भरा हुआ है। पानी के बीच से ही होकर छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाते हैं। विद्यालय के दोनों तरफ पानी भरा हुआ है। जिससे संक्रामक बीमारी भी फैल सकती है। विद्यालय मार्ग पर पानी भरा हुआ है। जिससे छात्र पानी के बीच होकर शिक्षा ग्रहण करने जाते हैं। विद्यालय में लगा हैंडपंप भी खराब है। जिससे शिक्षकों के साथ पढ़ने वाले छात्र पानी पीने को भटक रहे हैं। लेकिन शिक्षा विभाग और ग्राम प्रधान कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम प्रधान और सचिव ने हैंडपंप मरम्मत के लिए प्रस्ताव भेजा था। मरम्मत का बजट आ गया, लेकिन हैंडपंप सही नहीं हुआ है। ऐसे में बजट निकाल कर बंदरबांट किए जाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें –बरेली: श्मशान में अस्थियों को भूल गए अपने, श्राद्ध में भी पितरों को मोक्ष नसीब नहीं

ताजा समाचार