हल्द्वानी: मांग नहीं मानी तो धामी सरकार को डिग्री और डिप्लोमा लौटा देंगे नर्सिंग बेरोजगार
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सेज के 2621 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार नर्सेज का बुद्धपार्क में धरना-प्रदर्शन 43वें दिन व भूख हड़ताल 36वें दिन भी जारी रही। नर्सों ने धरनास्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो सभी अपनी डिग्री व डिप्लोमा …
हल्द्वानी, अमृत विचार। नर्सेज के 2621 रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर बेरोजगार नर्सेज का बुद्धपार्क में धरना-प्रदर्शन 43वें दिन व भूख हड़ताल 36वें दिन भी जारी रही। नर्सों ने धरनास्थल पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो सभी अपनी डिग्री व डिप्लोमा सरकार के समक्ष रखने को मजबूर होंगे।
देखें वीडियो: स्वास्थ्यमंत्री जी…. नर्सिंग स्टाफ को कब तक धोखे में रखेंगे
रविवार को देहरादून से धरनास्थल पर पहुंचे बेरोजगार नर्सेज ने कहा कि सरकार उनकी मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। जब तक रिक्त पदों पर भर्ती नहीं होगी, तब तक लड़ाई जारी रहेगी।
देखें वीडियो: स्वास्थ्यमंत्री जी! बारिश रोकने का नहीं नौकरी दिलाने का बनाएं एप
एंलिग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष बबलू व उप सचिव राजेश कुमार ने कहा कि सरकार पिछले दो साल से नर्सों को केवल आश्वासन का चूरन चटा रही है। जल्द भर्ती को वर्षवार नहीं किया गया तो सभी नर्सेज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। मोनिष कुमार ने कहा कि सरकार अगर नियुक्ति नहीं दे सकती तो नर्सेज का कोर्स कराकर युवाओं भविष्य बर्बाद न करें। इस दौरान रघुवीर सिंह, भगवती प्रसाद, राजेश कुमार, गौरव उप्रेती, मुकेश लसपाल, विवेक, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।
देखें वीडियो: नर्सिंग स्टाफ का प्रदर्शन जारी, भूख हड़ताल जारी रखने की चेतावनी