बरेली: राइफल क्लब में बदली व्यवस्था, वरिष्ठ सहायक और कनिष्ठ सहायक हटाए

बरेली, अमृत विचार। राइफल क्लब की देखरेख की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया। क्लब परिसर में लगातार खेलों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। करोड़ों की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज भी बनाई जा रही है। खेलों के लिए बहुउद्देशीय भवन भी तैयार हो रहा है। ऐसे में जो पूर्व में लंबे समय …

बरेली, अमृत विचार। राइफल क्लब की देखरेख की व्यवस्था में बदलाव कर दिया गया। क्लब परिसर में लगातार खेलों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। करोड़ों की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज भी बनाई जा रही है। खेलों के लिए बहुउद्देशीय भवन भी तैयार हो रहा है। ऐसे में जो पूर्व में लंबे समय से वरिष्ठ सहायक व कनिष्ठ सहायक तैनात थे। उन्हें हटाते हुए अब कलेक्ट्रेट से जेए-3 के पद से सेवानिवृत्त हुए दिलीप कुमार को वरिष्ठ सहायक की कमान सौंपी गई है।

इससे पहले इस पद पर हरिओम शर्मा तैनात थे। कनिष्ठ सहायक के पद पर सेना से सेवानिवृत्त कैलाश की नियुक्ति की गई है। पहले इस पद पर मेहंदी हसन तैनात थे। राइफल क्लब के महासचिव राकेश कुमार गुप्ता ने नई नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आदेश में लिखा है कि 6 सितंबर को राइफल क्लब में महासचिव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की आम बैठक हुई।

जिसमें संरक्षक मंडल और सदस्यों के मध्य हुई वार्ता के बाद हरिओम शर्मा और मेहंदी हसन, जोकि 65 वर्ष से अधिक आयु के हैं, उन्हें हटाने की सहमति बनी। उन्हें हटाने के पीछे उनके कार्य करने की क्षमता कम होने का कारण माना गया। राकेश कुमार गुप्ता के आदेश के अनुसार जिलाधिकारी के 3 सितंबर को जारी आदेश के क्रम में निम्न कर्मियों की तैनाती मानदेय पर की जाती है। जो पूर्णतया: अस्थाई है। जिन्हें किसी भी समय बिना सूचना/नोटिस के हटाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: पटाखा कारोबारियों के मामले में अदालत अब 21 को करेगी सुनवाई

ताजा समाचार