अयोध्या: वर्षों बाद मिली वर्दी, लेकिन खुश नहीं चालक-परिचालक, जानिये क्या है वजह
अयोध्या, अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर रोडवेज महकमे में तैनात चालकों और परिचालकों के तन पर कई वर्षों बाद वर्दी तो चढ़ गई, लेकिन वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के बावजूद कर्मी ज्यादा खुश नहीं है। लोगों की आपत्ति वर्ष में केवल एक बार ही वर्दी भत्ता दिए जाने और …
अयोध्या, अमृत विचार। राज्य सड़क परिवहन निगम मुख्यालय के आदेश पर रोडवेज महकमे में तैनात चालकों और परिचालकों के तन पर कई वर्षों बाद वर्दी तो चढ़ गई, लेकिन वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के बावजूद कर्मी ज्यादा खुश नहीं है। लोगों की आपत्ति वर्ष में केवल एक बार ही वर्दी भत्ता दिए जाने और अपेक्षित भत्ता न मिलने को लेकर है। फिलहाल मुख्यालय के आदेश पर डिपो प्रबंधन ने आज से पूरी तरह से इस योजना को लागू कर दिया है। बावर्दी ना मिलने पर संबंधित चालक व परिचालकों को कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की है।
परिवहन मुख्यालय की ओर से इस वर्ष विभाग में तैनात नियमित व संविदा चालकों व परिचालकों के लिए वर्दी का भत्ता अनुमन्य किया गया है और सभी के खाते में 1800-1800 रुपये भेजी गई है। विभाग ने चालक के लिए खाकी पैंट-शर्ट तथा परिचालक के लिए लाइट स्काई ब्लू पैंट-शर्ट तय किया है, साथ ही ड्यूटी के दौरान सभी को नेम प्लेट का बैच लगाने का निर्देश दिया है। पहले इस योजना को पूर्णरूपेण अमल में लाने की तारीख 5 सितंबर तय की गई थी हालांकि बाद में इसको 5 दिन के लिए बढ़ा दिया गया। 10 सितंबर शनिवार से योजना को लागू किया गया तो ड्यूटी पर तैनात सभी चालक और परिचालक बावर्दी नजर आये।
यह भी पढ़ें –लखीमपुर खीरी: रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई तो प्रदेश भर में होमगार्ड कल से करेंगे कार्य बहिष्कार