रुद्रपुर: नगदी और सोने के आभूषणों के साथ दो युवतियां लापता…तफ्तीश जारी

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से दो युवतियां लापता हो गयी हैं। दोनों युवतियां घर से पैसे भी लेकर गई हैं वहीं परिजनों ने दो युवकों पर युवतियों को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। ट्रांजिट कैंप निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री आठ सितंबर की सुबह घर से …

रुद्रपुर, अमृत विचार। रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से दो युवतियां लापता हो गयी हैं। दोनों युवतियां घर से पैसे भी लेकर गई हैं वहीं परिजनों ने दो युवकों पर युवतियों को भगा ले जाने का आरोप लगाया है।

ट्रांजिट कैंप निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री आठ सितंबर की सुबह घर से 50 हजार की नकदी, सोने की चेन, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की कान कि झाले, एक जोड़ी चांदी के पायल ले गई है। दोपहर तक जब पुत्री घर में नहीं दिखी तो उसकी खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि उसकी पुत्री को पीलीभीत निवासी संजीव ले गया है।

संजीव अपने जीजा के साथ वार्ड नंबर तीन ट्रांजिट कैंप रहता है। पीड़ित ने पुलिस से पुत्री की बरामदगी की मांग की है। वहीं इसी क्षेत्र के निवासी एक अन्य 21 वर्षीय युवती आवास विकास में कोचिंग क्लास जाने की बात कहकर घर से निकली थी। दोपहर तक जब वह घर नहीं आई तो उसके मोबाइल पर कॉल किया लेकिन वह बंद था।

खोजबीन करने पर पता चला कि उसकी पुत्री को ग्राम महमूदपुर खीरी यूपी निवासी ज्ञान सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल बहला फुसलाकर ले गया है। यहां भी युवती अपने साथ चार सोने की चूड़ी, सोने का गले का हार, सोने के कुंडल, नाक की नथ व 25 हजार की नकदी भी ले गई है। बहरहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार