झांसी: सॉरी लिखकर कमिश्नर का बेटा 8वीं मंजिल से कूदाकर दी जान, जानें पूरा मामला

झांसी: सॉरी लिखकर कमिश्नर का बेटा 8वीं मंजिल से कूदाकर दी जान, जानें पूरा मामला

झांसी। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल सिटी कॉलोनी में सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के इकलौते बेटे ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। कूदने से पहले उसने रेलिंग के पास जमी धूल पर सॉरी लिखा। शुक्रवार की सुबह गार्ड के देखने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी …

झांसी। झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल सिटी कॉलोनी में सेल टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर के इकलौते बेटे ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर लिया। कूदने से पहले उसने रेलिंग के पास जमी धूल पर सॉरी लिखा। शुक्रवार की सुबह गार्ड के देखने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह कदम उठाने से पहले वह एक लड़की और एक दोस्त को आखिरी कॉल की थी। माना जा रहा है कि वह लड़की उसकी प्रेमिका थी।

जानकारी अनुसार मूल रूप से इटावा निवासी असिस्टेंट कमिश्नर राजीव शाक्य पॉश रॉयल सिटी कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका 18 साल का बेटा कौस्तुभ 12वीं का छात्र था। वह जय अकादमी में पढ़ता था। 8 मंजिला अपार्टमेंट में चौथी मंजिल पर राजीव शाक्य का फ्लैट है। गुरुवार को राजीव शाक्य के साढू के बेटे का निधन हो गया था। राजीव रात 11.45 बजे पत्नी के साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकले थे। उन्हें नोएडा जाना था। घर पर कौस्तुभ और उसकी छोटी बहन थी। साथ में चचेरी बहन भी घर पर ही थी।

पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि कौस्तुभ मोबाइल पर देर रात तक बात करता रहा। माता-पिता के घर से जाने के बाद वह फ्लैट से निकला। पहले मोबाइल पर किसी से बात करते हुए वह चौथी से पांचवीं मंजिल पर गया। यहां जमीन पर धूल जमी हुई थी। वहां उसने धूल पर ही अंगुली से लिखा.. ”सॉरी है”। यहां से वह 8वी मंजील पर गया और उसने ग्रिल के पास मोबाइल रख दिया। इसके बाद उसने छलांग लगा दी। कौस्तुभ ने कूदने के लिए वह स्पॉट चुना, जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे।

यह भी पढ़ें:-अमेरिका में नौ श्रीलंकाई नौसैनिक लापता, अमेरिकी अधिकारियों को दी जानकारी

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी