लखनऊ: मुख्तार के करीबी पर सीबीआई ने दर्ज किया केस, जानिये क्या है पूरा मामला

लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई ने 43 करोड़ के गबन मामले में मुख्तार के करीबी मेसर्स हिंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड उसके दो निदेशकों शकील हैदर व सैयद मेंहदी हसन समेत अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा एक बैंक की शिकायत पर गुरुवार को दर्ज किया गया है। …
लखनऊ, अमृत विचार। सीबीआई ने 43 करोड़ के गबन मामले में मुख्तार के करीबी मेसर्स हिंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड उसके दो निदेशकों शकील हैदर व सैयद मेंहदी हसन समेत अज्ञात लोक सेवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा एक बैंक की शिकायत पर गुरुवार को दर्ज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार बैंक की तरफ से सीबीआई को पत्र भेजकर शिकायत की गयी थी कि शकील हैदर व उसके रिश्तेदार सैयद मेंहदी हसन ने बैंक कर्मियों की मिलीभगत से मेसर्स हिंद बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिए ठगी का काम कर रहे हैं। इन दोनों के ऊपर बैंकों की तरफ से ब्रांच को 43.17 करोड़ रुपये का चूना लगाने की बात कही गयी है।
यह रकम क्रेडिट लिमिट व एडहॉक लिमिटेड के जरिए बैंक से निकाली गई। सीबीआई ने इस मामले में शकील हैदर व मेंहदी हसन के अलावा अज्ञात लोक सेवकों और व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें –बैंकिंग गड़बड़ी से कोटेदारों पर लटकी कार्रवाई की तलवार