रुद्रपुर: दलित नेता जगदीश हत्याकांड के खिलाफ इंकलाबी मजदूर लामबंद

रुद्रपुर: दलित नेता जगदीश हत्याकांड के खिलाफ इंकलाबी मजदूर लामबंद

रुद्रपुर, अमृत विचार। अल्मोड़ा के भिकियासैण में विगत दिनों हुए दलित नेता जगदीश हत्याकांड को लेकर इंकलाब मजदूर केंद्र सहित ट्रेड यूनियन ने लामबंदी शुरू कर दी है। जिसके चलते आंबेडकर पार्क में यूनियनों के पदाधिकारियों ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम-एसएसपी पर कार्रवाई करने और प्रदेश सरकार से मृतक …

रुद्रपुर, अमृत विचार। अल्मोड़ा के भिकियासैण में विगत दिनों हुए दलित नेता जगदीश हत्याकांड को लेकर इंकलाब मजदूर केंद्र सहित ट्रेड यूनियन ने लामबंदी शुरू कर दी है। जिसके चलते आंबेडकर पार्क में यूनियनों के पदाधिकारियों ने पुलिस एवं जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम-एसएसपी पर कार्रवाई करने और प्रदेश सरकार से मृतक परिवार को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने आगाह किया कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

गुरुवार को इंकलाब मजदूर केंद्र के बैनर तले ट्रेड यूनियन और मजदूर संगठनों से जुड़े पदाधिकारी आबेडकर पार्क में इकठ्ठा हुए। उन्होंने दलित नेता की हत्या मामले में स्वर्ण जातिवादी मानसिकता के लोगों का पुतला दहन किया और अल्मोड़ा के डीएम-एसएसपी के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की।

उनका कहना था कि विगत दिनों अल्मोड़ा जिले के भिकियासैण के रहने वाले उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता की निर्मम हत्या इस वजह से कर दी गई कि उसने एक स्वर्ण जाति की लड़की से प्रेम विवाह किया था। आरोप लगाया कि प्रेम विवाह करने के बाद दलित नेता और उसकी पत्नी ने डीएम और एसएसपी से उन्हें हत्या की धमकी मिलने की शिकायत भी की थी। बावजूद इसके दलित नेता को कोई सुरक्षा नहीं दी गई और एक सितम्बर को दलित नेता जगदीश की हत्या हो गई। उनका आारोप था कि आजादी का अमृत महोत्सव मना रही सरकारों ने अभी तक जातिवादी मानसिकता को समाप्त करने में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। उन्होंने प्रदेश सरकार से अल्मोड़ा के डीएम और एसएसपी पर कार्रवाई करने और मृतक के परिवार को आर्थिक मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा दोषियों की गिरफ्तारी के साथ कठोर सजा दिलाने की भी मांग की।

इस मौके पर मजदूर सहयोग केंद्र के अध्यक्ष मुकुल कुमार, इंकलाबी मजदूर केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, श्रमिक संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी, सीपीआई के राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, गोपाल गौतम, शिवदेव सिंह, हरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, चंदन सिंह, दीपक सनवाल, महेश कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा समाचार

अयोध्या‌ : संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पिता ने खिड़की से बेटी को लटकता देखा
World Autism Awareness Day: विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस क्यों हैं खास, जानिए न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का क्या हैं इलाज
खोदाई करके गए भूल, सड़कों पर उड़ रही धूल; कानपुर में पानी का छिड़काव न होने से उड़ रही मिट्टी, प्रदूषण भी बढ़ा... 
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन विधेयक का किया विरोध, कहा- वक्फ संपत्तियों के लिए सही नहीं है बिल
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को लेकर मौलाना का बयान बोले- डरने की जरूरत नहीं, इससे होगा फायदा
बहराइच: अग्निकांड में तीन घर राख, दो लोग झुलसे