गुजरात के सूरत में पीएम मोदी ने मेगा मेडिकल कैंप का किया उद्घाटन, लाभार्थियों के साथ की बातचीत

सूरत/गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर के ओलपाड इलाके में एक चिकित्सा शिविर का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया और राज्य एवं केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप अपने आप में एक बड़ी कल्पना है। लोगों को जोड़ने और इस …

सूरत/गुजरात। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुजरात के सूरत शहर के ओलपाड इलाके में एक चिकित्सा शिविर का डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया और राज्य एवं केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी किया। उन्होंने कहा कि मेगा मेडिकल कैंप अपने आप में एक बड़ी कल्पना है। लोगों को जोड़ने और इस सेवाभाव के लिए मैं आपको जितनी बधाई दूं उतनी कम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अक्सर सूरत की सद्भावना, सूरत के लोगों के सामर्थ्य और उनकी इच्छाशक्ति की बात करता रहता हूं। गुलामी के समय में सूरत देश के उन पहले स्थानों में था जहां नमक कानून का विरोध हुआ था। सेवाभाव क्या होता है, सूरत के लोग बखूबी समझते हैं।

उन्होंने कहा कि लाल किले से मैंने जिन पंचप्राणों की बात की थी उसमें एकता भी था। सूरत की रग-रग में एकता का भाव है। इसलिए सूरत का मेरे हृदय में विशेष स्थान भी रहा है। बाढ़ और महामारियों ने अनेक बार सूरत की परीक्षा ली है मगर सूरत में एकता के आगे कोई भी चुनौती टिक नहीं पाई है।

पीएम मोदी ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर भविष्य का मार्ग बनाता है। इसी सोच के साथ बीते वर्षों में हमने स्वास्थ्य अवसंरचना के साथ-साथ जन-जागरूकता ,बीमारियों से बचाव, बीमारियों को गंभीर होने से रोकने पर विशेष बल दिया है। आज पूरे गुजरात में मल्टी स्पेशलिटी अस्पतालों का सशक्त नेटवर्क तैयार हुआ है।

 

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कन्याकुमारी में शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, 3570 किमी दूरी तय करेंगे ये नेता

ताजा समाचार

बहराइच: बिना लाइसेंस के खाद बिक्री करने पर केस, दुकान सील
कानपुर के पनकी क्षेत्र में 'संतरी का बैल छाप' ट्रेडमार्क उल्लंघन पर कार्रवाईः अदालत के आदेश पर सख्त कार्रवाई
प्रतिबंध चौंकाने वाला नहीं, अगर भाजपा में शामिल होता हूं तो यह हटा दिया जाएगा...बजरंग पूनिया का बड़ा बयान 
Kanpur: टेनरियों की बंदी: चमड़ा कारोबार की खराब होती साख, फंसता निर्यात, विदेशी ग्राहक समय पर आपूर्ति के लिए हो जाते चिंतित
मीराबाई चानू रिहैब जारी रखने के लिए विश्व चैंपियनशिप में नहीं लेंगी हिस्सा 
हिंदू नेता और बांग्लादेश पुलिस के बीच झड़प में वकील की मौत, 30 संदिग्ध हिरासत में