बरेली: 121 आंगनबाड़ी केंद्रों को अफसर और जनप्रतिनिधियों ने लिया गोद

बरेली: 121 आंगनबाड़ी केंद्रों को अफसर और जनप्रतिनिधियों ने लिया गोद

बरेली, अमृत विचार। जिले में कुपोषण का शिकार हुए बच्चों की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र की दशा सुधारने के लिए 121 आंगनबाड़ी केंद्रों को जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने गोद लिया है। इन केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं की मॉनीटरिंग की जाएगी। जनपद भर में 1193 ग्राम पंचायतें हैं, जहां पर …

बरेली, अमृत विचार। जिले में कुपोषण का शिकार हुए बच्चों की सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र की दशा सुधारने के लिए 121 आंगनबाड़ी केंद्रों को जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने गोद लिया है। इन केंद्रों का निरीक्षण कर सुविधाओं की मॉनीटरिंग की जाएगी। जनपद भर में 1193 ग्राम पंचायतें हैं, जहां पर विकास योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया जाता है। प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए। इन केंद्रों पर बच्चों को पोषण आहार प्रदान किया जाता है। कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के प्रयास रहते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल बनाने की दिशा में बाल विकास विभाग के प्रयास चल रहे हैं।

इन केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। 28 आंगनबाड़ी केंद्र जन प्रतिनिधियों और 93 अफसरों ने गोद लिए हैं। पंचायत राज विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र की सुविधाओं को पूरा किया जाएगा। गोद लेने के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को अच्छी सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत ने बताया कि इन केंद्रों का जनप्रतिनिधि व अफसर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। कुपोषित बच्चों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: चकबंदी की प्रक्रिया में उलझे किसान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान