अयोध्या: निरीक्षण में पीएचसी पर मिली खामियां, विधायक ने जताई नाराजगी
रुदौली/अयोध्या। ग्रामीणों की ओर से लगातार मिल रही शिकायत पर विधायक रामचंद्र यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी गेट का ताला न खुलने व कर्मचारियों की उपस्थित न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और ग्रामीणों से लिखित शिकायत देने की बात कही। उन्होंने कहा …
रुदौली/अयोध्या। ग्रामीणों की ओर से लगातार मिल रही शिकायत पर विधायक रामचंद्र यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरौली का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी गेट का ताला न खुलने व कर्मचारियों की उपस्थित न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई और ग्रामीणों से लिखित शिकायत देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि मरीजों के साथ इस तरह की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और लापरवाह चिकित्सकों पर कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने विधायक से पीएचसी नरौली में ब्लड जांच के नाम पर 1500 रुपए शुल्क लेने का आरोप लगाया और कहा कि डाक्टरों की मिलीभगत से प्राइवेट फर्म लोग यहां ब्लड सैंपल लेने के लिए खडे रहते हैं।
यह भी पढ़ें:-बरेली: डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग में खलबली, सीएमओ ने तीन सीएचसी का किया निरीक्षण