बीएमडब्ल्यू पीजीए में टॉप 10 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे शुभंकर शर्मा
वेंटवर्थ (ब्रिटेन)। पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर शीर्ष 10 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। शुभंकर पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में पहले 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे थे। उन्होंने अंतिम दो दौर में 68 और 66 …
वेंटवर्थ (ब्रिटेन)। पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन में फॉर्म में वापसी करने वाले भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा यहां बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन जारी रखकर शीर्ष 10 में जगह बनाने की कोशिश करेंगे। शुभंकर पिछले साल भी इस प्रतियोगिता में पहले 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे थे।
उन्होंने अंतिम दो दौर में 68 और 66 का कार्ड खेला था जिससे वह नौवें स्थान पर जगह बनाने में सफल रहे थे। यह भारतीय खिलाड़ी हालांकि तब रैंकिंग में 68वें स्थान पर रहा था जिससे वह डीपी वर्ल्ड टूर चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाया था।
इस बार शुभंकर डीपी वर्ल्ड टूर रैंकिंग में 34वें स्थान पर चल रहे हैं और अब जबकि कुछ प्रतियोगिताएं शेष बची हैं तब उनकी निगाह रैंकिंग में शीर्ष 20 में जगह बनाने पर टिकी होगी। वेंटवर्थ वह स्थान है जहां उन्हें खेलना पसंद है। वह 2019 में यहां संयुक्त 17वें, 2020 में संयुक्त 48वें और 2021 में नौवें स्थान पर रहे थे। भाषा पंत
ये भी पढ़ें:- US Open : अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे गर्सिया और रूड, अब इनसे होगा आमना-सामना