हल्द्वानी: सुनो सरकार अब राज्य आंदोलनकारियों को है गुड गर्वनेंस का इंतजार

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारियों ने भू कानून सुधार की सिफारिशों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना की है। उन्होंने अब मुख्यमंत्री से गुड गर्वनेंस की अपील की है। मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में राज्य आंदोलनकारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, हुकुम सिंह कुंवर व जगमोहन चिलवाल …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य आंदोलनकारियों ने भू कानून सुधार की सिफारिशों पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार की सराहना की है। उन्होंने अब मुख्यमंत्री से गुड गर्वनेंस की अपील की है।

मंगलवार को नैनीताल रोड स्थित एक होटल में हुई प्रेस वार्ता में राज्य आंदोलनकारी डॉ. अनिल कपूर डब्बू, हुकुम सिंह कुंवर व जगमोहन चिलवाल ने संयुक्त तौर पर कहा कि हिमालयी राज्य उत्तराखंड को रोहिंग्या समेत अन्य बाहरी लोगों से बचाने के लिए एक सशक्त भू कानून की जरूरत है।

समिति की सिफारिशें राज्य में बाहरी लोगों की घुसपैठ की रोकथाम करेगी। यूनिफार्म सिविल कोड भी इसी तरह प्रदेश के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा सीएम धामी ने चार माह के कार्यकाल में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। पहली बार ऐसा महसूस हो रहा है कि कोई मुख्यमंत्री राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं के अनुरूप फैसले ले रहा है।

डब्बू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य की नियुक्तियों में हुए भ्रष्टाचार पर भी नकेल कसी है। इसमें लिप्त सभी आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। खुद हाईकोर्ट ने भी कहा कि एसटीएफ सही काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गरुड़ में मेडिकल कॉलेज की घोषणा, आवासीय स्कूल योजना, राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन में वृद्धि व क्षैतिज आरक्षण ने उनके मजबूत इरादे जाहिर किए हैं।

उनकी कार्य संस्कृति से प्रतीत हो रहा है कि विजन-2025 से चल रहे हैं। अब सरकार से गुड गर्वनेंस के लिए सरकारी कार्यालयों में औचक निरीक्षण की अपील की जाएगी ताकि शासन व जनता के बीच प्रशासन पुल बनाने का काम करें खाई खोदने का नहीं। इस दौरान जसपाल कोहली, डॉ. जेडए वारसी आदि मौजूद थे।