अल्मोड़ा: दलित नेता जगदीश की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बीते दिनों भिकियासैंण में उपपा नेता जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या के बाद उपपा ने सोमवार को पनुवाद्योखन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान स्थानीय लोगों में जगदीश की हत्या पर गहरा आक्रोश देखा गया। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने प्रशासन पर इस मामले में लापरवाही बरतने …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। बीते दिनों भिकियासैंण में उपपा नेता जगदीश चंद्र की निर्मम हत्या के बाद उपपा ने सोमवार को पनुवाद्योखन में श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन किया। सभा के दौरान स्थानीय लोगों में जगदीश की हत्या पर गहरा आक्रोश देखा गया। इस दौरान सभा में मौजूद लोगों ने प्रशासन पर इस मामले में लापरवाही बरतने का आरोप भी लगाया।

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि जगदीश पार्टी का एक सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही सल्ट में आम आदमी की आवाज बनकर उभर रहा था। लेकिन जातिवादी व्यवस्था के कारण हमने उसे असमय खो दिया। तिवारी ने कहा कि विवाह के बाद से ही जगदीश और उसकी पत्नी को मार डालने की धमकियां मिल रही थीं। लेकिन सुरक्षा की गुहार लगाए जाने के बाद भी प्रशासन ने उसे गंभीरता से नहीं लिया।

पार्टी के प्रभात ध्यानी ने कहा कि अल्मोड़ा प्रशासन इस मामले को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद से ही अल्मोड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। लेकिन पुलिस ने अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि घटना के एकमात्र गवाह तक से पुलिस सही व्यवहार नहीं कर रही है। जबकि उसे सुरक्षा भी नहीं दी गई है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों में स्थानीय विधायक, सांसद व अन्य नेताओं द्वारा इस मामले का संज्ञान न लेने पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।

इस मौके पर लालमणी, खीमाराम, मनीश कुमार, रोहित, इस्लाम हुसैन, जेसी आर्य, ललित मोहन, नरेश कुमार नौटियाल, आनंदी वर्मा, पनीराम, किरन आर्या आदि रहे।