Video: करण जौहर ने ब्रह्मास्त्र के सेट से बीटीएस वीडियो किया शेयर, क्लिप्स में एक्शन और स्टंट सीक्वेंस की दिखाई दी झलक

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शेयर किए गए बीटीएस वीडियो क्लिप में एक्शन और स्टंट के कुछ सीक्वेंस की झलक दिखाई दे रही है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वीडियो में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे …
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट से बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। शेयर किए गए बीटीएस वीडियो क्लिप में एक्शन और स्टंट के कुछ सीक्वेंस की झलक दिखाई दे रही है।
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट वीडियो में खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं नागार्जुन और अमिताभ बच्चन का फाइट सीन भी चल रहा है। करण जौहर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सालों की जर्नी, सिर्फ पांच दिन में आपकी होने जा रही है।
https://twitter.com/karanjohar/status/1566347448749920257
गौरतलब है कि स्टार स्टूडियोज, धर्मा प्रोडक्शंस, प्राइम फोकस और स्टारलाईट पिक्चर्स द्वारा निर्मित फिल्म ब्रह्मास्त्र में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी की भी अहम भूमिका है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 09 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें:-ऋतिक रौशन ने शेयर किया विक्रम वेधा का पोस्टर, फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में देगी दस्तक