गोरखपुर: डीडीयूजीयू में शिक्षक दिवस पर सम्मानित होंगे ‌गोविवि के 97 शिक्षक

गोरखपुर, अमृत विचार। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 88 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें नियमित शिक्षकों के साथ स्ववित्तपोषित कोर्स के शिक्षक होंगे। इसके साथ ही सत्र 2021-22 सेवानिवृत हुए 9 शिक्षकों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। …

गोरखपुर, अमृत विचार। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 88 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें नियमित शिक्षकों के साथ स्ववित्तपोषित कोर्स के शिक्षक होंगे। इसके साथ ही सत्र 2021-22 सेवानिवृत हुए 9 शिक्षकों को विशेष रुप से सम्मानित किया जाएगा। रिसर्च कार्य से जुड़े शिक्षकों को सीड मनी भी प्रदान की जाएगी।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि मुंबई के डॉ. एलएच हीरानंदानी हॉस्पिटल के डॉ हरीश शेट्टी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो राजेश सिंह के द्वारा की जाएगी।

यह भी पढ़ें –एटा: मूर्ति विसर्जन करने गये तीन युवक डूबे, दो को गोताखोरो ने बचाया, एक की तलाश जारी

ताजा समाचार