अयोध्या : स्वास्थ्य मेले में देखे गए 1795 मरीज, सर्वाधिक 169 पेट रोगी
अमृत विचार, अयोध्या। रविवार को जिले के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में कुल 1795 मरीज देखे गए, जिनमें सर्वाधिक 169 पेट से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त पाए गए। आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पीएचसी पर आयोजित मेले का भ्रमण …
अमृत विचार, अयोध्या। रविवार को जिले के सभी 34 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में कुल 1795 मरीज देखे गए, जिनमें सर्वाधिक 169 पेट से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त पाए गए।
आरोग्य मेले के सफल संचालन के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा पीएचसी पर आयोजित मेले का भ्रमण और निरीक्षण किया गया। चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। इस रविवार को आयोजित मेले में 741 पुरुष और 752 महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा करीब 302 बच्चों का परीक्षण हुआ।
37 आयुष्मान कार्ड बने 37 व हेल्प डेस्क पर स्क्रीन हुए मरीजों की संख्या 726 रही। मेले में आंख के 9, लिवर के 54, बुखार के 36, सांस के 36, पेट के 169, शुगर के 78, चर्म रोग के 135 मरीज देखे गए। इसके अलावा टीबी के तीन संदिग्ध मरीज भी पाए गए। मेले में एनीमिया के 16 मामले सामने आए जबकि उच्च रक्तचाप के 26 मामले सामने आए। सभी को उचित परामर्श और इलाज उपलब्ध कराया गया।
यह भी पढ़ें:- लखनऊ: अटल स्वास्थ्य मेले में उमड़ी भारी भीड़, 1000 से अधिक लोगों का हुआ फ्री मेडिकल टेस्ट