उत्तराखंड: आज सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट, कहीं-कहीं ओलावृष्टि के आसार

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते बादल फटने और नदी नालों के उफनाने से मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। कहीं कहीं भूस्खलन से मार्ग भी अवरुद्ध हैं। मौसम विज्ञान के अनुसार, रविवार को देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी …

देहरादून, अमृत विचार। इन दिनों उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते बादल फटने और नदी नालों के उफनाने से मुसीबतें भी बढ़ गई हैं। कहीं कहीं भूस्खलन से मार्ग भी अवरुद्ध हैं।

मौसम विज्ञान के अनुसार, रविवार को देहरादून, टिहरी, चमोली, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अन्य इलाकों में गरज के साथ बौछारें और ओलावृष्टि की आशंका है। इस दौरान लोगों को नदी-नालों के किनारे और संवेदनशील पर्वतीय क्षेत्रों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

ताजा समाचार