राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त’

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित की है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध है। उन्होंने कहा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से …

नई दिल्ली। रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ ‘मंहगाई पर हल्ला बोल’ रैली आयोजित की है। इस बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साध है। उन्होंने कहा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त प्रजा महंगाई से त्रस्त आज, लोगों को ज़रूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है। इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री ज़िम्मेदार हैं। हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा।

इसी के साथ सोशल मीडिया पर कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता विरोध प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। इसी वीडियो को कांग्रेस ने शेयर करते हुए लिखा कि महंगाई के खिलाफ उठी करोड़ों आवाजें अब ‘आंधी’ बन चुकी हैं। एक ऐसी आंधी जो इस अन्यायी और निर्दयी सरकार की सत्ता उखाड़ फेंकेगी।

महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के मसले पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो रही है। रामलीला मैदान में आयोजित की गई रैली में देश के अलग अलग हिस्सों से कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस की इस रैली को देखते हुए रामलीला मैदान के आसपास सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- शिरोमणि अकाली दल के नेता प्रकाश सिंह बादल अस्पताल में भर्ती, जानें वजह

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा