राजीव टोप्नो जाएंगे विश्व बैंक, बने कार्यकारी निदेशक के वरिष्ठ सलाहकार
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव राजीव टोप्नो को वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कोटा को वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में मिनिस्टर (आर्थिक) नियुक्त किया …
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव राजीव टोप्नो को वाशिंगटन स्थित विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के गुरुवार को जारी आदेश के अनुसार 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि कोटा को वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास में मिनिस्टर (आर्थिक) नियुक्त किया गया है।
केन्द्रीय सचिवालय सेवा के अधिकारी लेखन ठक्कर को चीन की राजधानी बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में काउंसलर (आर्थिक) बनाया गया है जबकि भारतीय सनदी लेखा सेवा के एच अठेली को फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में एशियाई विकास बैंक में कार्यकारी निदेशक का सलाहकार नियुक्त किया गया है।
वर्ष 1999 बैच के आईएएस अधिकारी ब्रजेन्द्र नवनीत को जिनेवा में विश्व व्यापार संगठन में भारत का स्थायी प्रतिनिधि एवं राजदूत नियुक्त किया गया है जबकि वर्ष 2000 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अनवर हुसैन शेख को जिनेवा स्थित विश्व व्यापार संगठन में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर बनाया गया है।