बाराबंकी: प्रिंसिपल ने जाति विशेष की बालिका पर फेंकी खौल रही सब्जी, बच्ची के हाथ झुलसे, इलाके में फैला रोष
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । राम सनेही घाट तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कस्बा इचौली में मिड डे मील का खाना छूने पर दलित समाज की एक छात्रा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खौलती हुई रसेदार सब्जी से दोनो हाथ जला दिया।इधर घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके के लोगों में रोष का माहौल है। …
रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । राम सनेही घाट तहसील अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कस्बा इचौली में मिड डे मील का खाना छूने पर दलित समाज की एक छात्रा पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने खौलती हुई रसेदार सब्जी से दोनो हाथ जला दिया।इधर घटना की जानकारी के बाद पूरे इलाके के लोगों में रोष का माहौल है। लोग आरोपी टीचर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
तहसील दिवस मे गुटई पासी मोहल्ला शेखाना ग्राम कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर ने शिकायती पत्र में बताया है कि उसकी बेटी लक्ष्मी कक्षा 2की छात्रा है। और दलित समाज के होने के कारण विद्यालय के प्रधानाचार्य अमीन हमारी बेटी से हमेशा दुर्व्यवहार करता था। मगर हद तब हो गई 28अगस्त को खोलती हुई रसे दार सब्जी से दोनो हाथ जला दिया और जाति सूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए विद्यालय से भगा दिया।
विद्यालय दुबारा आने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया। जिससे अभिभावकों में अपने बच्चों को लेकर एक डर पैदा हो गया है। परिजनों का आरोप है कि हम लोग दलित है इस लिए हमारे बच्चों को शिक्षा न मिले ऐसा काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें –बरेली: जीएसटी काउंसिल में प्रदेश से एक व्यापारी का चयन हो