बरेली: जीएसटी काउंसिल में प्रदेश से एक व्यापारी का चयन हो

बरेली, अमृत विचार। जीएसटी काउंसिल में व्यापारी के शामिल हुए बिना समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है। काउंसिल में सदस्य के रूप में कोई व्यापारी नहीं है। यही कारण है कि व्यापारी जीएसटी जमा कर देता है फिर भी उसे नोटिस मिलता है। इसलिए काउंसिल में एक व्यापारी का होना जरूरी है। विधान परिषद …

बरेली, अमृत विचार। जीएसटी काउंसिल में व्यापारी के शामिल हुए बिना समस्याओं का समाधान नहीं हो सकता है। काउंसिल में सदस्य के रूप में कोई व्यापारी नहीं है। यही कारण है कि व्यापारी जीएसटी जमा कर देता है फिर भी उसे नोटिस मिलता है। इसलिए काउंसिल में एक व्यापारी का होना जरूरी है। विधान परिषद में शिक्षक और स्नातक के नाम से सीट है लेकिन व्यापारी के नाम से कोई सीट नहीं है।

विधान परिषद में व्यापारी एमएलसी भी होना चाहिए। ये बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र रस्तोगी ने शनिवार को व्यापारी दिवस पर हुए कार्यक्रम में कहीं। इस दौरान 15 व्यापारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। महानगर अध्यक्ष सुधीर गोयल ने कहा कि व्यापारी समाज के सम्मान की लड़ाई निरंतर जारी है और इसे लेकर रहेंगे। महामंत्री मुकेश सिंघल ने कहा कि संगठन की सक्रियता का परिणाम है कि जनता भी हमसे अपेक्षा करती है कि समस्याओं को उठाएं।

व्यापारी समाज को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता है। इस मौके पर अरुण भसीन, यतिन भाटिया, संजय गर्ग, एमपी सिंह, अवधेश शर्मा, अरुण भसीन, प्रिंस सोढ़ी, नाजिम हुसैन, अभय सक्सेना, कमलजीत सिंह, राजगोपाल खट्टर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मनीष रस्तोगी, हरीश, प्रदीप, पराग रस्तोगी, सतनाम सिंह, सरताज आदि रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: रोडवेज बस चोरी मामले में अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर कसा तंज, कही ये बात