बरेली: डीएम ने सुनी लोगों की समस्याएं, 114 में से 12 शिकायतों का मौके पर किया निस्तारण

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आ रही शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में …
बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने आज तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 114 शिकायतें प्राप्त हुईं तथा मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आ रही शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समयावधि में किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस में आ रही शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत किया जाये और कोई भी शिकायत डिफाल्टर न होने पाये। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निगम, पीडब्लूडी तथा नलकूप विभाग की आईजीआरएस समयावधि में नहीं किया जा रहा है, जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण तत्काल किया जाए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ता सावित्री पत्नी स्व. श्यामदीन ने बताया कि उनका राशन कार्ड बना हुआ है, वह एक गरीब विधवा महिला हैं तथा उन्हें अन्त्योदय कार्ड की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को निर्देश दिए कि जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।
एक अन्य शिकायतकर्ता लाखन सिंह पुत्र कढेराम निवासी ग्राम खितौसा ने बताया कि उन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत दो बार ऑनलाइन कराया था परन्तु अभी तक उन्हें कोई लाभ नहीं मिल है। जिलाधिकारी ने डीआरडीए को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ आरडी पाण्डेय, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कुमार धमेन्द्र, तहसीलदार सदर अनिल यादव सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली विभाग की खुली नींद, बड़े बाजार में जर्जर पोल को दुरुस्त करने का काम हुआ शुरू