बरेली: मंडलायुक्त ने कहा- नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाएं कि वह दूर से दिखाई दे

बरेली: मंडलायुक्त ने कहा- नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाएं कि वह दूर से दिखाई दे

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सामने स्मार्ट वेंडिंग जोन की दुकानों तथा नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाया जाए कि वह दूर से दिखाई दे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह बात मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कही। वे गुरुवार को आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा …

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम के सामने स्मार्ट वेंडिंग जोन की दुकानों तथा नगर निगम की लाइब्रेरी को ऐसा बनाया जाए कि वह दूर से दिखाई दे। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। यह बात मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने कही। वे गुरुवार को आयुक्त सभागार में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जा रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।

उन्होंने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 100 दिन में विकास कार्यों, छह माह में विकास कार्यों तथा एक वर्ष में विकास कार्यों को पूरे करने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए अफसरों को निर्देश दिए कि कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए। जिन परियोजनाओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, वह कार्यदायी संस्था अपना बिल भुगतान हेतु शीघ्र उपलब्ध कराएं।

मंडलायुक्त ने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत मलिन बस्तियों में स्मार्ट शौचालय बनाए जाने के लिए मलिन बस्तियों की सूची तथा भूमि चयनित कर अपर नगर आयुक्त को शीघ्र उपलब्ध करा दी जाए। जिला अस्पताल के फुटओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में प्रयोग किए जाने वाली सामग्री तथा लिफ्ट के निर्माण कार्य की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि आरएफटी नियमावली के अनुसार ही निर्माण कार्य को 10 दिन के अंदर पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि संजय गांधी कम्युनिटी हॉल स्थित तालाब के सौंदर्यीकरण के कार्य को 15 सितंबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए। बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, मुख्य अभियंता नगर निगम वीके सिंह, स्मार्ट सिटी के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाएं उपस्थित रहीं।

ये भी पढ़ें – बरेली: भरोसे के तराजू पर घटतौली का बांट, धर्मकांटे की तौल में गड़बड़ी के साथ ही फल-सब्जी और मिठाई में की जा रही घटताैली

ताजा समाचार

कानपुर के जच्चा-बच्चा वार्ड में पकड़ा गया संदिग्ध आरोपी: कारतूस का जखीरा और पिस्टल बरामद, लोगों के उड़े होश
Shivanshu murder case : नौवीं के छात्र की हत्या कर फंदे से लटकाया था, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुला राज
पहलगाम हमले को लेकर सामने आया पाकिस्तान का रिएक्शन, पर्यटकों की मौत पर जताया दुख
Pahalgam Attack: मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा देगी जम्मू-कश्मीर सरकार, उमर अब्दुल्ला ने किए ये एलान
Pahalgam Attack: आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश के लोग, फूंका पाकिस्तान के नाम का पुतला
लखीमपुर खीरी: पलिया में बस कंपनी के मैनेजर की संदिग्ध हालात में मौत, परिवार में मचा कोहराम