कालाढूंगी: डॉक्टर और स्टॉफ पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप

कालाढूंगी, अमृत विचार। सीएचसी कालाढूंगी में महिला के गर्भ के ऑपरेशन में डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के बाद से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी …

कालाढूंगी, अमृत विचार। सीएचसी कालाढूंगी में महिला के गर्भ के ऑपरेशन में डॉक्टर व स्टाफ पर लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है। ऑपरेशन के बाद से महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका हल्द्वानी के निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है। ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल ने सीएमओ से लिखित शिकायत कर लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर व स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की है।

कोटाबाग बजूनियाहल्दू निवासी कैलाश सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी तीन माह पहले गायत्री से हुई थी। कुछ महीने के बाद पत्नी को जांच के लिए अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने गर्भ में परेशानी बताकर ऑपरेशन की बात कही। इसके बाद 16 अगस्त को पत्नी का सीएचसी कालाढूंगी में ऑपरेशन कराया।

अगले दिन असहनीय पीड़ा होने व अधिक तबियत खराब होने पर शाम पांच बजे सीएचसी कालाढूंगी लाये। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर बताया गया कि ऑपरेशन के दौरान पत्नी के आंतों में औजारों के गहरे घाव लगे हैं। इस पर उसका दोबारा ऑपरेशन किया गया।

इसके बाद भी पत्नी की हालत गंभीर बनी हुयी है। कैलाश सिंह ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता है। पत्नी के इलाज के लिए वह चार लाख से अधिक का कर्ज ले चुका है। वह अपनी पुश्तैनी जमीन को बेचने के लिए विवश हो रहा है। वहीं ब्लाक प्रमुख रवि कन्याल ने सीएमओ नैनीताल को ज्ञापन भेजकर और फोन से जल्द जांच की मांग की है।

मामला मेरे संज्ञान में आया है। टीम का गठन कर जांच कर कार्यवाही की जाएगी

-भागीरथी जोशी, सीएमओ नैनीताल

ताजा समाचार

पहलगाम हमले के बाद एक्शन में जम्मू पुलिस, आतंकियों और उनके सहयोगियों के घरों पर की छापेमारी, आपत्तिजनक दस्तावेज किए जब्त
UP: कामकाजी महिलाओं के लिए योगी सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में बनाएगी 15 श्रमजीवी महिला छात्रावास
सोमनाथ मंदिर के पास विध्वंस मामला: सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार से कहा- दीवार 5-6 फुट ऊंची हो
Pahalgam Attack: विधानसभा में भावुक हुए उमर अब्दुल्ला, कहा- मेरे पास माफी मांगने के लिए अल्फाज नहीं...
IPL 2025 Orange Cap: ऑरेंज कप पर अब विराट कोहली का कब्जा, जानें कैसे छीनी सूर्यकुमार से ये बड़ी खुशी
अमेठीः तालाब में गिरी कार, पति-पत्नी की मौत, बहु-बेटा घायल