मेरठ: यूपी बोर्ड में आवेदन की तिथि बढ़ी, डीआईओएस कार्यालय में 10 अक्तूबर तक भेजें प्रपत्र

मेरठ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड में कक्षा नौ व 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण आवेदन पत्रों को परिषद वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की तिथियों में संशोधन करते हुए वृद्धि कर दी गई है। पहले तिथि 25 अगस्त थी, लेकिन अब 10 सितंबर 2022 नवीन तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा वेबसाइट पर …
मेरठ, अमृत विचार। यूपी बोर्ड में कक्षा नौ व 11 के छात्रों के अग्रिम पंजीकरण आवेदन पत्रों को परिषद वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड करने की तिथियों में संशोधन करते हुए वृद्धि कर दी गई है। पहले तिथि 25 अगस्त थी, लेकिन अब 10 सितंबर 2022 नवीन तिथि निर्धारित की गई है। इसके अलावा वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए गए छात्र-छात्राओं के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरण नाम, माता पिता का नाम, जन्मतिथि, विषय फोटो आदि सभी की जांच कने की तिथि 11 सितंबर से 15 सितंबर तक की गई है। इसके अलावा डीआईओएस कार्यालय में नामावली व कोषपत्र की एक प्रति भेजे जाने का समय 10 अक्तूबर तक निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें –आयकर विभाग ने कोलकाता की कंपनी के 250 करोड़ रुपये के ‘काले’ धन का किया खुलासा