बरेली: शहर के यूनीपोल पर लटक रहे अवैध कमाई के होर्डिंग
बरेली,अमृत विचार। करीब पांच माह से ठेका और नवीनीकरण न होने के कारण शहर में लगे यूनीपोल और होर्डिंग नगर निगम के राजस्व का बड़ा झटका दे रहे हैं। रिकॉर्ड में किसी भी जगह नया होर्डिंग नहीं लग रहा है। लेकिन सच यह है कि विभागीय मिलीभगत से कुछ जिम्मेदारों की काली कमाई का जरिया …
बरेली,अमृत विचार। करीब पांच माह से ठेका और नवीनीकरण न होने के कारण शहर में लगे यूनीपोल और होर्डिंग नगर निगम के राजस्व का बड़ा झटका दे रहे हैं। रिकॉर्ड में किसी भी जगह नया होर्डिंग नहीं लग रहा है। लेकिन सच यह है कि विभागीय मिलीभगत से कुछ जिम्मेदारों की काली कमाई का जरिया अवैध होर्डिंग व यूनीपोल बन गए हैं। आला अफसरों को चकमा देकर शहर में लाखों रुपये की मोटी रकम हर माह जेब में कुछ कर्मचारी भर रहे हैं।
शहर में यूनीपोल और होर्डिंग पर प्रचार-प्रसार कराने के लिए निगम हर साल निविदा करता है। लेकिन लाकडाउन और लापरवाही के चलते अभी तक नया ठेका नहीं हुआ है। जबकि दूसरी कुछ ठेके के मामले में कोरोना वायरस के कारण पुरानी फर्म का ही कुछ समय के लिए नवीनीकरण कर दिया गया है। इसके चलते कई माह से शहर के यूनीपोल और होर्डिंग के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है।
अधिकांश होर्डिंग से यूनीपोल पटे हुए हैं। इससे विभाग के अफसर अनभिज्ञता जता रहे हैं। इतना ही नहीं नगर निगम के विज्ञापन विभाग के रिकॉर्ड पर गौर किया जाए तो पिछले साल की अपेक्षा इस साल आय घट गई है क्योंकि यूनीपोल की संख्या में भी कमी आई है। 150 यूनीपोल की जगह महज 50 ही नगर निगम के आकंड़ों में दर्ज हैं। विभागीय सूत्रों की बातों पर गौर किया जाए तो निगम से जुड़े लोगों के सहयोग से होर्डिंग लगाए जा रहे हैं।
पकड़ा जा चुका है खेल
नगर निगम के यूनीपोल पर गोलमाल कर होर्डिंग लगाने का बड़ा मामला कुछ समय पहले पकड़ में आया था। स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार प्रसार के लिए फर्म ने यूनीपोल का प्रयोग किया। बिना आदेश के विभिन्न फर्में सरकारी विज्ञापन का मुफ्त में प्रचार करने में जुटी रहीं। इसकी भनक पूर्व नगर आयुक्त सैमुअल पाल एन को हुई तो उन्होंने मामले की जांच करा कर 12 लाख जुर्माना वसूलने का निर्देंश दिया था, लेकिन उनके स्थानातंरण के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इससे निगम के कुछ जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा था कि उनकी देखरेख में लगा है।
“यूनीपोल और होर्डिंग को नया ठेका और नवीनीकरण नहीं हुआ है। इसके बारे में फैसला लेने पर विचार चल रहा है। अगर किसी जगह होर्डिंग लगाया जा रहा है तो अवैध है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अवैध होडिंग हटाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।” –ज्ञान चंद, कर अधीक्षक, नगर निगम