लखनऊ: कारागार मंत्री ने बंदियों से किया संवाद, कैदियों को लेकर कही यह बड़ी बात

लखनऊ: कारागार मंत्री ने बंदियों से किया संवाद, कैदियों को लेकर कही यह बड़ी बात

लखनऊ, अमृत विचार । हमारा लक्ष्य है कि जेल में बंद बन्दियों की मनोवृत्ति बदले और जब वह जेल के बाहर आयें तो बेरोजगार न रहें। इसके लिए कौशल विकास के माध्यम से बन्दियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे वह जेल से बाहर जाने के बाद रोजगार कर पायेंगे। यह कहना है प्रदेश के …

लखनऊ, अमृत विचार । हमारा लक्ष्य है कि जेल में बंद बन्दियों की मनोवृत्ति बदले और जब वह जेल के बाहर आयें तो बेरोजगार न रहें। इसके लिए कौशल विकास के माध्यम से बन्दियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जिससे वह जेल से बाहर जाने के बाद रोजगार कर पायेंगे। यह कहना है प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का। उन्होंने यह बातें कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।

दरअसल, प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड्स राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने करीब तीन महीनों में 32 जिलों का दौरा किया है। अपने दौरे के दौरान मंत्री ने जेलों में बन्दियों से बातचीत कर उनकी समस्या जानी हैं। इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान युवाओं से संवाद किया,जिससे आगे के जीवन में युवा अपराध की तरफ न जायें । मंत्री ने अपने जनपद दौरे के दौरान बन्दियों से किये संवाद उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को बेहतर मार्केट उपलब्ध हो इसके लिए सरकार की तरफ से क्या प्रयास किये जा रहे हैं और भविष्य में क्या प्रयास किये जायेंगे इसके बारे में भी बताया।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के जेलों में 80 प्रतिशत बन्दियों की उम्र 40 साल या फिर उससे कम है। बहुत सारे युवा बन्दि हैं उनसे संवाद हुआ है। युवा आने वाले जीवन में अपराध से बच सकें तथा समाज की मुख्यधारा में आकर अच्छा कार्य करें। इसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि जेलों में बहुत प्रतिभा है,जरूरत है उसे पहचान कर सही मंच देने की। अपने पीलीभीत दौरे की बातें साझा करते हुये कहा कि जलकुंभी से महिलाओं ने बैग,टोकरी,कैप आदि का निर्माण किया। गाजियाबाद के एक कैदी ने पेटिंग बनाकर दी। उन्होंने कहा कि यह प्रतिभायें तो बानगी मात्र हैं।

उन्होंने कहा कि भले ही किसी ने अपराध किया है,लेकिन यदि उसे पश्चाताप है,तो उसे मौका मिलना चाहिए। हालांकि इस दौरान उन्होंने साफ किया कि बड़ा व जघन्य अपराध करने वालों पर यह बात लागू नहीं होती है।

यह भी पढ़ें –संभल: आंख की जांच कराने आए मरीज की साइकिल चोरी