बदली जाएगी नैनीताल की सीवर लाइन, खर्च होंगे 3 करोड़ 30 लाख रुपये

बदली जाएगी नैनीताल की सीवर लाइन, खर्च होंगे 3 करोड़ 30 लाख रुपये

नैनीताल, अमृत विचार। जगह-जगह लीक हो रही सीवर लाइन की समस्या से नगरवासियों को जल्द ही निजात मिलने जा रही है। नगर की पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान द्वारा 3 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। जो शासन में स्वीकृत हो गया है। बजट मिलते ही नगर …

नैनीताल, अमृत विचार। जगह-जगह लीक हो रही सीवर लाइन की समस्या से नगरवासियों को जल्द ही निजात मिलने जा रही है। नगर की पुरानी क्षतिग्रस्त सीवर लाइन को बदलने के लिए जल संस्थान द्वारा 3 करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। जो शासन में स्वीकृत हो गया है। बजट मिलते ही नगर में करीब 2 किलोमीटर लंबी सीवर पाइप लाइन, चैंबर, मैनहोल, क्षतिग्रस्त और पुरानी सीवर लाइन को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर प्रस्ताव तैयार किया गया है। नगर के रॉयल होटल कंपाउंड, रामलीला मैदान, ब्रे साइट, तारा लॉज, बीडी पांडे अस्पताल क्षेत्र, नेशनल होटल, जू रोड समेत दर्जन भर से अधिक स्थानों पर लगातार सीवर खुले में बह रहा है।

स्थानीय लोग लगातार इसकी शिकायत कर रहे हैं। समस्या से निजात पाने के लिए नगर की क्षतिग्रस्त सीवर लाइनों को ठीक करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भेजा गया है। इसकी संस्तुति मिल गई है और जल संस्थान को राज्य योजना के तहत बजट भी मिलने जा रहा है। जल्द ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

सीवर में कूड़ा डालने वालों पर अब सीसीटीवी की रहेगी नजर
उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता विपिन चौहान ने बताया कि नगर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लोगों के द्वारा निर्माण सामग्री और कूड़ा नालियों समेत सीवर लाइन में डाला जा रहा है। जिसके चलते जगह-जगह पर मेनहोल और पाइप लाइन बंद हो रही है। जिस वजह से क्षेत्रीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन पर नजर रखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए जाएंगे। पकड़े जाने वाले व्यक्ति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई जाएगी।

ताजा समाचार