लखनऊ: एंबुलेंस भुगतान मामले में डीजी हेल्थ ने तलब की रिपोर्ट, जानें पूरा मामला

लखनऊ। यूपी में मरीजों के लिए लाइफ लाइन का काम करने वाली 102 व 108 एंबुलेंस सेवा का प्रदेश में संचालन कर रही सेवा प्रदाता एजेंसी पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि फर्जी मरीज दिखाकर सेवा प्रदाता एजेंसी भुगतान करा रही थी। इसी मामले में शासन स्तर पर …
लखनऊ। यूपी में मरीजों के लिए लाइफ लाइन का काम करने वाली 102 व 108 एंबुलेंस सेवा का प्रदेश में संचालन कर रही सेवा प्रदाता एजेंसी पर गंभीर आरोप का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि फर्जी मरीज दिखाकर सेवा प्रदाता एजेंसी भुगतान करा रही थी।
इसी मामले में शासन स्तर पर जांच के आदेश दिए गए हैं। जिस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से सभी मण्डलीय अपर निदेशकों को निर्देश जारी किया गया है, जिसमें सभी जिलों में 3 माह के अंदर हुए भुगतान और मरीजों का सत्यापन कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
आरोप है कि एंबुलेंस का संचालन कर रही संस्था जीवीके ने मरीजों की फर्जी संख्या के आधार पर भुगतान करायें हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग को जांच का निर्देश देने के साथ ही रिपोर्ट मांगी गयी थी। इस मामले में पूरे प्रदेश में मुरादाबाद व मेरठ मंडल की ही सूचना स्वास्थ्य विभाग को मिल सकी है। जबकि बाकी मंडलों से अभी सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
ऐसे में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. लिली सिंह ने एक आदेश जारी कर सभी मंडलीय अपर निदेशकों से कहा है कि वह जिलेवार टीम गठित कर 3 माह का पूरा विवरण मरीज के आधार कार्ड के सत्यापन के आधार पर तैयार कर उपलब्ध करायें। बता दें कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक की तरफ से यह निर्देश 27 अगस्त को दिए गए थे, अधिकारियों को आज यानी 30 अगस्त को रिपोर्ट देनी थी।
यह भी पढ़ें:-केरल: हादसे में घायल व्यक्ति की दरवाजा नहीं खुलने की वजह से एंबुलेंस में ही मौत