आगरा: यूनिवर्सिटी में चुनाव की मांग पर अड़े छात्र, किया कुलसचिव का घेराव

आगरा: यूनिवर्सिटी में चुनाव की मांग पर अड़े छात्र, किया कुलसचिव का घेराव

आगरा, अमृत विचार। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने चुनाव की मांग के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन समेत पूरे परिसर में जमकर नारेबाजी की। विश्वविद्यालय में संगठनों ने यूनिवर्सिटी द्वारा गठित की जा रही छात्र परिषद का भी विरोध किया है। एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने …

आगरा, अमृत विचार। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने चुनाव की मांग के लिए जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रशासनिक भवन समेत पूरे परिसर में जमकर नारेबाजी की।

विश्वविद्यालय में संगठनों ने यूनिवर्सिटी द्वारा गठित की जा रही छात्र परिषद का भी विरोध किया है। एनएसयूआई और सपा छात्र सभा के पदाधिकारियों ने कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह का घेराव कर लिया। इसके बाद उन्होंने छात्र परिषद के गठन की प्रक्रिया को बंद करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कुलसचिव कार्यालय पर लगे कांच टूट गए। इससे छात्र संगठन के पदाधिकारियों को चोट भी आई।

यह भी पढ़ें –राजस्थान के चार चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब